Azamgarh Murder: इंसान की जान कीमत 250000 रुपये?, चेक दिया और बाउंस होने पर गोली मारकर हत्या

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 17, 2024 15:15 IST2024-09-17T15:15:07+5:302024-09-17T15:15:57+5:30

Azamgarh Murder: पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि घायलावस्था में सदर अस्पताल, मऊ में भर्ती कराया गया, मौत हो गयी।

Azamgarh Murder Gave Rs 2-5 lakh check but bounced shot dead over dispute uttar pradesh police hatya goli mar di | Azamgarh Murder: इंसान की जान कीमत 250000 रुपये?, चेक दिया और बाउंस होने पर गोली मारकर हत्या

सांकेतिक फोटो

Highlights पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है।आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी।

Azamgarh Murder: आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच पैसों के लेन-देन के विवाद में सोमवार एक शख्स की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अतरडीहा निवासी तेज सिंह (32) गाय-भैंस बेचने का काम करता था तथा आज दोपहर करीब डेढ़ बजे थाना क्षेत्र के देवकली तारन के पास कुछ लोगों के साथ उसका विवाद हो गया और इस दौरान उसे गोली मार दी गई। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि घायलावस्था में उसे सदर अस्पताल, मऊ में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी।

घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मीणा ने बताया, “कुछ लोगों के नाम प्रकाश में आये में हैं। पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी।”

मृतक के चचेरे भाई विनोद कुमार सिंह ने बताया कि तेज सिंह से कुछ लोगों से पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था तथा पैसे देने के लिए उन लोगों ने उसके भाई को बुलाया गया था। विनोद ने बताया कि करीब 2.5 लाख रुपये का मामला है और दूसरे पक्ष ने चेक दिया था लेकिन चेक बाउंस हो गया था।

 

Web Title: Azamgarh Murder Gave Rs 2-5 lakh check but bounced shot dead over dispute uttar pradesh police hatya goli mar di

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे