Aurangabad Crime News: तेज रफ्तार ने ली 6 की जान, सड़क किनारे खड़े होकर आपस में बात कर रहे थे दोस्त, बेकाबू ट्रैक्टर ने रौंद डाला
By एस पी सिन्हा | Updated: December 21, 2023 15:29 IST2023-12-21T15:27:54+5:302023-12-21T15:29:59+5:30
Aurangabad Bihar Crime News: गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। तीनों मृतकों की शिनाख्त हो गई है। ये नबीनगर थाना क्षेत्र के महुआरी गांव के चंदन, आदित्य और अभय हैं।

file photo
Aurangabad Bihar Crime News: बिहार में ठंड की बढोतरी होते ही सड़क हादसों में भी इजाफा हो गया है। प्रदेश में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जिसमें कुल 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। राज्य के औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां तीन दोस्तों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि बेकाबू ट्रैक्टर ने तीनों को उस वक्त रौंद दिया, जब वे सड़क किनारे खड़े होकर आपस में बात कर रहे थे। यह घटना औरंगाबाद के नबीनगर थाना क्षेत्र की है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं, गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। तीनों मृतकों की शिनाख्त हो गई है। ये नबीनगर थाना क्षेत्र के महुआरी गांव के चंदन, आदित्य और अभय हैं।
इस घटना के बाद मौके से ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। उधर, नवादा में भी बेलगाम रफ्तार का कहर देखने को मिला है। नवादा के गया-रजौली पथ पर बैरिया मोड़ के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई, जिसकी वजह तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नवादा सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घायल दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक युवक की पहचान जिले के नरहट थाना क्षेत्र के खंनवा गांव निवासी विवेक कुमार, रोशन कुमार और ननौरी गांव निवासी चंदन कुमार के रूप में किया गया है।
बताया जा रहा है कि तीनों युवक स्कॉर्पियो पर सवार होकर रजौली से अपने घर जा रहे थे, तभी बीच सड़क पर नीलगाय आ गई।, जिसको बचाने में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिसमें तीनों युवक की मौत हो गई।