असम पुलिस की बड़ी कार्रवाई: Al Qaeda से जुड़े 5 लोग गिरफ्तार, मिले कई आपत्तिजनक दस्तावेज इलेक्ट्रॉनिक उपकरण

By आजाद खान | Updated: March 5, 2022 15:20 IST2022-03-05T12:47:42+5:302022-03-05T15:20:35+5:30

पुलिस का कहना है कि आरोपी बांग्लादेश के बाहर एक संगठन से जुड़े हुए हैं जिसके तार अल कायदा से जुड़े हैं।

Assam Police arrested 5 people for being linked to Al Qaeda associated with an organization outside Bangladesh | असम पुलिस की बड़ी कार्रवाई: Al Qaeda से जुड़े 5 लोग गिरफ्तार, मिले कई आपत्तिजनक दस्तावेज इलेक्ट्रॉनिक उपकरण

असम पुलिस की बड़ी कार्रवाई: Al Qaeda से जुड़े 5 लोग गिरफ्तार, मिले कई आपत्तिजनक दस्तावेज इलेक्ट्रॉनिक उपकरण

Highlightsअसम पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि इनके तार अल कायदा से जुड़े हैं। इनकी गिरफ्तारी हाउली, बारपेटा और कलगछिया इलाके से हुई है।

असम: असम पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों के तार बांग्लादेश के बाहर एक संगठन से जुड़ा हुआ है। इस संगठन पर यह आरोप है कि वह भारतीय उपमहाद्वीप में एक्टिव है जिसका रिश्ता अल कायदा है। इन आरोपियों को पुलिस ने असम के हाउली, बारपेटा और कलगछिया इलाके से गिरफ्तार किया है। मामले की आगे जांच में पुलिस जुटी है। 

क्या है पूरा मामला

स्पेशल शाखा द्व्रारा मिले जानकारी के आधार पर बीती रात को पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, इन लोगों का संबंध एक जेहादी संगठन से हैं जो बांग्लादेश से बाहर काफी ए्क्टिव है। उनके अनुसार, यह संगठन भारतीय उप-महाद्वीप में अल-कायदा (एक्यूआईएस) से संबद्ध हैं। शुरूआती जांच में यह पाया गया है कि सैलफुल इस्लाम उर्फ ​​हारुन राशिद और 84 साल के मोहम्मद सुमन जो बांग्लादेशी नागरिक है, गैरकानूनी तरीके से भारत में घुसना चाह रहे थे। जानकारी के मुताबिक, ढकल्लापारा मस्जिद में मोहम्मद सुमन एक शिक्षक के तौर पर काम करता है। 

पुलिस के अनुसार, संता इस्लाम उर्फ ​​हरेम राशिद उर्फ ​​मोहम्मद सुमन 04 अन्य लोगों को ब्रेन वाश कर उन्हें बारपेटा जिले को जेहादी कार्यों के लिए उत्साहित करता था। उस पर यह भी आरोप है कि वह इलाके के लोगों को अंसारतल्लाह बांग्ला टीम (एएसटी) में शामिल कराता था ताकि वह इलाके में अल-कायदा और उससे संबंधित संगठन की गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम दे सके। पुलिस को उसके पास से कई आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी मिले हैं।

गिरफ्तार व्यक्तियों का विवरण इस प्रकार है

असम पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनका विवरण इस प्रकार है। आरोपियों में 41 साल के मोहम्मद सुमन, जिला- नारायणगंज (बांग्लादेश), 27 साल के किमरूत इस्लाम, 28 साल के बादशाह सुलेमान खान, 40 साल के नौशाद ऑल, और 54 साल के तलमुर रहमान खान शामिल हैं। 
 

Web Title: Assam Police arrested 5 people for being linked to Al Qaeda associated with an organization outside Bangladesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Crimeक्राइम