इंदौर में आर्मी अफसरों के साथ लूट, महिला मित्र से गैंगरेप! 2 आरोपी गिरफ्तार

By आकाश चौरसिया | Updated: September 12, 2024 12:27 IST2024-09-12T12:12:59+5:302024-09-12T12:27:00+5:30

इंदौर से 50 किलोमीटर दूर स्थित फायरिंग रेंज के पास एक बड़ी वारदात हो गई, जहां 2 आर्मी अफसरों के साथ लूटपाट हुई और इतनी देर में 8 लोगों ने महिला मित्र के साथ गैंगरेप किया। अभी इसकी आशंका एक अधिकारी ने पुलिस को जानकारी देते हुए जताई है।

Army officers robbed female friend gang raped in Indore! 2 accused arrested | इंदौर में आर्मी अफसरों के साथ लूट, महिला मित्र से गैंगरेप! 2 आरोपी गिरफ्तार

इंदौर में आर्मी अफसरों के साथ लूट, महिला मित्र से गैंगरेप!

Highlightsइंदौर से 50 किलोमीटर दूर हुई वारदात जहां, 2 आर्मी अफसरों के साथ लूटमहिला मित्र के साथ गैंगरेप, एसपी हितिका वासाल ने बताया

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से 50 किलोमीटर दूर से एक दिल दहलाने वाली खबर आ रही है। जहा 2 ट्रेनी अफसरों में शामिल एक महिला और एक पुरुष ट्रेनी अधिकारी के साथ आठ लोगों ने मारपीट की और इस दौरान एक महिला के साथ गैंगरेप भी किया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार में ले लिया और 6 की तालाश जारी है। मौके पर जब जानकारी के बाद पुलिस पहुंची तो मौके पर आरोपी सब भाग गए।

दरअसल, मेजर रैंक के 2 अधिकारी मध्य प्रदेश के इंदौर जिले स्थित महू आर्मी कॉलेज में प्रशिक्षण लने के लिए पहुंचे। मंगलवार रात करीब 2.5 बजे दोनों अफसरों ने किराए पर कार मंगवाई और 2 महिला मित्रों के साथ जाम गेट की ओर घूमने चले गए। कार छोटी जाम समीप फायरिंग रेंज में खड़ी की और आपस में बातचीत करने लगे।

इतने में अचानक 8 बदमाश पिस्टल, चाकू और डंडे लेकर आए और कार को चारों तरफ से घेर लिया। सैन्य अधिकारियों और युवतियों के साथ मारपीट कर रुपए, पर्स लूट लिए और उनके साथ मारपीट की। इस बीच मौजूद एक अधिकारी ने गैंगरेप की आशंका जताई है। 

पुलिस का बयान आया सामने
इंदौर ग्रामीण एसपी  हितिका वासाल ने कहा "कल हमें सूचना मिली थी कि आर्मी के फायरिंग रेज पर चार लोग गए थे, वहां पर दो लोग के साथ मारपीट हुई और दो लोगों को 10 लाख लाने के लिए बोला गया। इनमें से एक फरियादी ने बताया कि साथ में रही महिला को वे लोग साइड पर ले गए थे और वहां से चिल्लाने की आवाज आई थी। फरियादी ने पुलिस को बताया कि उसकी आशंका की थी कि कुछ गलत हुआ है। इसमें पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई थी, पुलिस इसमें 10 टीम बनाकर सारी पूछताछ कर रही, इस पूरी घटना को पर्दाफाश किया और उसमें दो लोगों का अरेस्ट भी हो गया है और बचे हुए 4 लोगों को जल्दी पकड़ा जाएगा। दुष्कर्म की कथित जानकारी सामने आई, लेकिन पीड़िता के कुछ बोलने से मना कर दिया और जब तक वो कुछ नहीं बोलेगी, तब तक हम कुछ नहीं कह सकते"।  

Web Title: Army officers robbed female friend gang raped in Indore! 2 accused arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे