इंदौर में आर्मी अफसरों के साथ लूट, महिला मित्र से गैंगरेप! 2 आरोपी गिरफ्तार
By आकाश चौरसिया | Updated: September 12, 2024 12:27 IST2024-09-12T12:12:59+5:302024-09-12T12:27:00+5:30
इंदौर से 50 किलोमीटर दूर स्थित फायरिंग रेंज के पास एक बड़ी वारदात हो गई, जहां 2 आर्मी अफसरों के साथ लूटपाट हुई और इतनी देर में 8 लोगों ने महिला मित्र के साथ गैंगरेप किया। अभी इसकी आशंका एक अधिकारी ने पुलिस को जानकारी देते हुए जताई है।

इंदौर में आर्मी अफसरों के साथ लूट, महिला मित्र से गैंगरेप!
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से 50 किलोमीटर दूर से एक दिल दहलाने वाली खबर आ रही है। जहा 2 ट्रेनी अफसरों में शामिल एक महिला और एक पुरुष ट्रेनी अधिकारी के साथ आठ लोगों ने मारपीट की और इस दौरान एक महिला के साथ गैंगरेप भी किया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार में ले लिया और 6 की तालाश जारी है। मौके पर जब जानकारी के बाद पुलिस पहुंची तो मौके पर आरोपी सब भाग गए।
दरअसल, मेजर रैंक के 2 अधिकारी मध्य प्रदेश के इंदौर जिले स्थित महू आर्मी कॉलेज में प्रशिक्षण लने के लिए पहुंचे। मंगलवार रात करीब 2.5 बजे दोनों अफसरों ने किराए पर कार मंगवाई और 2 महिला मित्रों के साथ जाम गेट की ओर घूमने चले गए। कार छोटी जाम समीप फायरिंग रेंज में खड़ी की और आपस में बातचीत करने लगे।
इतने में अचानक 8 बदमाश पिस्टल, चाकू और डंडे लेकर आए और कार को चारों तरफ से घेर लिया। सैन्य अधिकारियों और युवतियों के साथ मारपीट कर रुपए, पर्स लूट लिए और उनके साथ मारपीट की। इस बीच मौजूद एक अधिकारी ने गैंगरेप की आशंका जताई है।
MP | A young #ArmyOfficer of #MhowInfantrySchool along with his friend was assaulted by 7-8 unknown assailants & one of their two women friends was allegedly #raped, states an #FIR. Indore Rural SP Hitika Vasal says, "Police received information yesterday that 4 people visited… pic.twitter.com/OFYBTp3ysL
— Economic Times (@EconomicTimes) September 12, 2024
पुलिस का बयान आया सामने
इंदौर ग्रामीण एसपी हितिका वासाल ने कहा "कल हमें सूचना मिली थी कि आर्मी के फायरिंग रेज पर चार लोग गए थे, वहां पर दो लोग के साथ मारपीट हुई और दो लोगों को 10 लाख लाने के लिए बोला गया। इनमें से एक फरियादी ने बताया कि साथ में रही महिला को वे लोग साइड पर ले गए थे और वहां से चिल्लाने की आवाज आई थी। फरियादी ने पुलिस को बताया कि उसकी आशंका की थी कि कुछ गलत हुआ है। इसमें पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई थी, पुलिस इसमें 10 टीम बनाकर सारी पूछताछ कर रही, इस पूरी घटना को पर्दाफाश किया और उसमें दो लोगों का अरेस्ट भी हो गया है और बचे हुए 4 लोगों को जल्दी पकड़ा जाएगा। दुष्कर्म की कथित जानकारी सामने आई, लेकिन पीड़िता के कुछ बोलने से मना कर दिया और जब तक वो कुछ नहीं बोलेगी, तब तक हम कुछ नहीं कह सकते"।
#WATCH | MP | A young Army officer of Mhow Infantry School along with his friend was assaulted by 7-8 unknown assailants & one of their two women friends was allegedly raped, states an FIR.
— ANI (@ANI) September 12, 2024
Indore Rural SP Hitika Vasal says, "Police received information yesterday that 4 people… pic.twitter.com/09JKu5HBv4