पाकिस्तान में फिर से हिंदू लड़की का जबरन कराया गया धर्म परिवर्तन, 5 दिन से है लापता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 2, 2019 09:58 IST2019-09-02T09:58:09+5:302019-09-02T09:58:09+5:30

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित एक गुरुद्वारा के ग्रंथी की लड़की को बंदूक दिखाकर अगवा करने और उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराये जाने का मामला सामने आया था। पीड़िता का नाम जगजीत कौर है।

Another Hindu girl abducted in converted to Islam in Pakistan | पाकिस्तान में फिर से हिंदू लड़की का जबरन कराया गया धर्म परिवर्तन, 5 दिन से है लापता

पाकिस्तान में फिर से हिंदू लड़की का जबरन कराया गया धर्म परिवर्तन, 5 दिन से है लापता

Highlightsरेणुका को सिंध प्रांत के सुक्कुर स्थित उसके कालेज इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (आईबीए) से अगवा किया गया है। पाक में हिंदुओं के अधिकारों के लिए काम करने वाले ऑल पाकिस्तान हिन्दू पंचायत संगठन ने फेसबुक पोस्ट में भी इस घटना का जिक्र भी किया है। 

पाकिस्तान में हिन्दू लड़की को अगवा कर जबरन धर्म परिवर्तन करने का मामला फिर से देखने को मिला है। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रेणुका कुमारी नाम की हिन्दू लड़की जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया है। हिन्दू लड़की ने आरोप लगाया है कि उसका मुस्लिम लड़के के साथ जबरन विवाह कराया जा सकता है। पीड़िता के पिता ने पुलिस को शिकायत में बताया है कि उसकी बेटी बीबीए की छात्रा है। वो 29 अगस्त को कॉलेज के लिए निकली थी लेकिन नो घर नहीं आई है अभी तक। 

इंडिया टूडे के मुताबिक, लड़की 29 अगस्त से अपने घर नहीं पहुंची है। मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि लड़की को अगवा करने में उसके क्लासमेट बाबर अमन और मिर्जा दिलवार बेग का हाथ है। मिर्जा दिलवार बेग पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ता है। पाक में हिंदुओं के अधिकारों के लिए काम करने वाले ऑल पाकिस्तान हिन्दू पंचायत संगठन ने फेसबुक पोस्ट में भी इस घटना का जिक्र भी किया है। 

रेणुका को सिंध प्रांत के सुक्कुर स्थित उसके कालेज इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (आईबीए) से अगवा किया गया है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि रेणुका को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ता मिर्जा दिलवार बेग के घर पर रखा गया है। पुलिस फिलहाल बाबर अमन को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। 

पाकिस्तान में दो दिन पहले भी ऐसी घटना घट चुकी है। इससे पहले, पंजाब प्रांत स्थित एक गुरुद्वारा के ग्रंथी की लड़की को बंदूक दिखाकर अगवा करने और उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराये जाने का मामला सामने आया था। पीड़िता का नाम जगजीत कौर है। जगजीत कौर के पिता और भाई ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान और पंजाब के गवर्नर से मुलाकात कर लड़की को वापस लाने की मदद मांगी है। 

Web Title: Another Hindu girl abducted in converted to Islam in Pakistan

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे