Andhra Rape-Murder: पॉर्न वीडियो देख 3 नाबालिग ने 8 वर्षीय बच्ची के साथ की हैवानियत, मारकर शव को ऐसे...
By आकाश चौरसिया | Updated: July 17, 2024 15:02 IST2024-07-17T14:47:43+5:302024-07-17T15:02:52+5:30
Andhra Rape-Murder: आंध्र प्रदेश में तीन आरोपित नाबालिग छात्रों ने 8 वर्षीय बच्ची के साथ बिल्कुल वैसा ही किया, जो उन्होंने पॉर्न वीडियो में देखा। फिर उन्होंने वो किया, जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया।

फाइल फोटो
Andhra Rape-Murder: आंध्र प्रदेश से चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें मीडिया रिपोर्ट में पता चला है कि 3 स्कूली छात्रों ने पॉर्न वीडियो देखने के बाद कुछ इसी तरह की घटना को अंजाम 8 वर्षीय बच्ची के साथ दिया। तीन लड़कों ने पीड़ित बच्ची के साथ पहले रेप किया और फिर उसका मर्डर कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों ने उसी तरह का जुर्म रीक्रिएट करने की कोशिश पीड़ित बच्ची के साथ, जो उन्होंने पॉर्न वीडियो में देखा।
यह घटना आंध्रप्रदेश के नंदयाल जिले में बीती 7 जुलाई को हुई। पुलिस ने इस मामले में बताया कि तीन नाबालिग लड़कों ने पीड़िता का रेप, फिर गला दबा कर उसे मौत के घाट उतार दिया और उसके शरीर को कुछ दूरी तक साइकिल पर और फिर मोटरसाइकिल पर अपने दो पुरुष रिश्तेदारों की मदद से कृष्णा नदी के बैकवाटर तक ले गए। इसके बाद आरोपियों ने उसके शरीर को एक पत्थर से बांध दिया और उसे मुच्चुमरी गांव में मुच्चुमरी लिफ्ट सिंचाई नहर में धकेल दिया।
रिपोर्ट में सामने आया कि लड़की हादसे से पहले पार्क में खेल रही थी, जहां उसे आखिर बार देखा गया, हालांकि, फिर रेप और मृत्यु के बाद उसका शरीर अभी तक पुलिस को नहीं मिल पाया है।
पुलिस टीम ने क्राइमसीन को रीक्रिएट किया
छह पुलिस टीम, स्वीमिंग एक्सपर्ट, ड्रोन कैमरे, टेकनिकल टीम, राष्ट्रीय आपदा रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) और राज्य आपदा रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF) टीम ने उसके शरीर को ढूढ़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रखा है। वहीं, मंगलवार को पुलिस ने एक बार फिर से इस क्राइमसीन को दोहराया और पीड़ित को ढूंढने के लिए एक विशेष खोज क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
पुलिस टीम ने क्राइमसीन को रीक्रिएट किया
छह पुलिस टीम, स्वीमिंग एक्सपर्ट, ड्रोन कैमरे, टेकनिकल टीम, राष्ट्रीय आपदा रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) और राज्य आपदा रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF) टीम ने उसके शरीर को ढूढ़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रखा है। वहीं, मंगलवार को पुलिस ने एक बार फिर से इस क्राइमसीन को दोहराया और पीड़ित को ढूंढने के लिए एक विशेष खोज क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
आंध्र प्रदेश पुलिस ने सोमवार को दो व्यक्ति, जिसमें लड़कों के पिता और चाचा शामिल थे, जिन्होंने उन नाबालिग लड़कों की मदद की, जिसके जरिए तथ्यों को छुपाया गया। फिलहाल तीनों नाबालिग लड़कों को पुलिस ने गिरफ्तार कर ओबसेरवेशन होम में भेजा जा सकता है। आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने पीड़ित लड़की के परिवार को आर्थिक मदद के तौर पर 10 लाख रुपए देने की घोषणा कर दी है।