Amethi Murder Case: ‘मैं हत्यारों का भी यही हश्र देखना चाहता हूं’, पिता राम गोपाल ने कहा- चंदन वर्मा के खिलाफ शिकायत पर कार्रवाई की होती तो यह सब नहीं होता...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 4, 2024 13:11 IST2024-10-04T13:10:35+5:302024-10-04T13:11:30+5:30

Amethi Murder Case: राम गोपाल ने आरोप लगाया कि अगर पुलिस ने अगस्त में संदिग्ध चंदन वर्मा के खिलाफ उनकी बहू द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर कार्रवाई की होती तो यह सब नहीं होता।

Amethi Murder Case live updates I want see same fate murderers said father Ram Gopal action complaint against Chandan Verma all this would not happened | Amethi Murder Case: ‘मैं हत्यारों का भी यही हश्र देखना चाहता हूं’, पिता राम गोपाल ने कहा- चंदन वर्मा के खिलाफ शिकायत पर कार्रवाई की होती तो यह सब नहीं होता...

file photo

Highlightsअहोरवा भवानी क्षेत्र में उनके किराए के घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। दलित परिवार की हत्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया। अगर उसे या उसके परिवार को कुछ होता है तो इसके लिए चंदन वर्मा जिम्मेदार होगा।

Amethi Murder Case: ‘मैं हत्यारों का भी यही हश्र देखना चाहता हूं’ यह कहना है कि राम गोपाल का जिनके बेटे, बहू और दो पोतियों की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी। सरकारी स्कूल के शिक्षक सुनील कुमार (35), पत्नी पूनम (32) और उनकी दो बेटियां दृष्टि (छह) और सुनी (एक) की बृहस्पतिवार शाम अहोरवा भवानी क्षेत्र में उनके किराए के घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। राम गोपाल ने आरोप लगाया कि अगर पुलिस ने अगस्त में संदिग्ध चंदन वर्मा के खिलाफ उनकी बहू द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर कार्रवाई की होती तो यह सब नहीं होता।

दलित परिवार की हत्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया। वहीं घटना को लेकर विपक्षी नेताओं ने राज्य की कानून व्यवस्था पर तीखा हमला किया। प्रारंभिक पुलिस जांच में पता चला है कि पूनम ने 18 अगस्त को रायबरेली में चंदन वर्मा के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के तहत और छेड़छाड़ के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

शिकायत में यह भी कहा गया था, ‘‘अगर उसे या उसके परिवार को कुछ होता है तो इसके लिए चंदन वर्मा जिम्मेदार होगा।’’ अमेठी के पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा था कि इस बात की जांच की जा रही है कि हत्याएं इस मामले से जुड़ी हैं या नहीं। सुनील अपने परिवार में कमाने वाला एकमात्र सदस्य था।

शुक्रवार को उनके पिता राम गोपाल ने कहा, ‘‘हत्यारों का भी यही हश्र देखना चाहता हूं।’’ उन्होंने सरकार से आग्रह किया, ‘‘मेरे बेटे के चले जाने के बाद, मेरे पास कमाने वाला कोई नहीं है। मेरी उम्र 60 साल से ज्यादा है। मेरा एक और बेटा है जो अलग रहता है। अगर उसे नौकरी मिल जाए, तो अच्छा रहेगा।’’

राम गोपाल ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि यह सब कैसे हुआ क्योंकि उनका बेटा अमेठी में काम करता था और वहीं रहता था जबकि चंदन वर्मा रायबरेली जिले के एक गांव में रहता है। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि चंदन वर्मा कौन है? यहां शवगृह के बाहर संवाददाताओं से उन्होंने कहा, ‘‘मैं हरिजन हूं और मुझे नहीं पता कि वह किस जाति का है।’’

उन्होंने बताया कि एक बार उनकी बहू ने उनसे कहा था कि उसने वर्मा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन मामले में कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अगर कोई कार्रवाई की गई होती तो आज यह नौबत नहीं आती उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनके बेटे, बहू और दो पोतियों की हत्या के पीछे वही लोग थे या नहीं।

इस बीच, चिकित्सकों की तीन सदस्यीय टीम ने वीडियोग्राफी के साथ अमेठी में शवों का पोस्टमार्टम किया। बाद में राम गोपाल शवों को रायबरेली के ऊंचाहार स्थित अपने पैतृक गांव सुदामापुर ले गए। अमेठी के पुलिस प्रमुख अनूप कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस की पांच टीम बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

Web Title: Amethi Murder Case live updates I want see same fate murderers said father Ram Gopal action complaint against Chandan Verma all this would not happened

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे