92 वर्षीय मां ने 72 साल के बेटे को दी भयानक मौत, वजह जान हो जाएंगे भावुक 

By पल्लवी कुमारी | Updated: July 5, 2018 14:49 IST2018-07-05T14:49:30+5:302018-07-05T14:49:30+5:30

घटना अमेरिका के मैरीकोपा काउंटी के फाउंटेन हिल्स शहर की है। बेटे की हत्या 2 जुलाई की सुबह की गई। आरोपी मां का नाम एना मे ब्लेसिंग है।

America Woman, 92, allegedly killed son who wanted to put her in a nursing home | 92 वर्षीय मां ने 72 साल के बेटे को दी भयानक मौत, वजह जान हो जाएंगे भावुक 

92 वर्षीय मां ने 72 साल के बेटे को दी भयानक मौत, वजह जान हो जाएंगे भावुक 

वॉशिंगटन, 5 जुलाई: अमेरिका के मैरीकोपा काउंटी में एक 92 वर्षीय महिला ने अपने 72 साल के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। अमेरिकी पुलिस के मुताबिक उनका बेटा उन्हें वृद्धाश्रम भेजना चाहता था। मां को बेटे का यह रैवाया बिल्कुल बरदाश नहीं हुआ, जिसके बाद उसने गुस्से में बेटे की गोली मारकर हत्या की।

घटना अमेरिका के मैरीकोपा काउंटी के फाउंटेन हिल्स शहर की है। बेटे की हत्या 2 जुलाई की सुबह की गई। आरोपी मां का नाम एना मे ब्लेसिंग है। बेटे को जान से मारने के बाद उन्होंने कहा, 'ये मेरी जिंदगी छीनने की कोशिश कर रहा था, मैंने इसकी छीन ली।'

बेटे की हत्या के बाद खुद को मारना चाहती थी

खबरों के मुताबिक  एना मे ब्लेसिंग अपने बेटे और उसकी गर्लफ्रेंड के साथ रहती थी।  एना मे ब्लेसिंग ने हत्या के बाद पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह बेटे को गोली मारन के बाद खुद को भी खत्म कर लेना चाहती थी। वह अपने बेटे को मारना नहीं चाहती थी लेकिन उसे वृद्धाश्रम जाने वाली बात पर इतना गुस्सा आया कि उसने यह कदम उठा लिया। 

बेटे ने दी घर छोड़ कर जाने की सलाह

पुलिस ने सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए एना मे ब्लेसिंग का नाम जारी नहीं किया है। एना मे ब्लेसिंग ने यह भी बताया कि उसके बेटे ने कहा था कि वह जितनी जल्दी हो घर छोड़कर चली जाए, क्योंकि उसके साथ रहना अब काफी मुश्किल हो गया है। 

बुराड़ी कांड : CCTV वीडियो में सामने आया सच, परिवार ने ऐसे की थी मौत की प्लानिंग

हत्या के पहले बेटे से हुई बहस

पुलिस के मुताबिक, गुस्से में एना मे ब्लेसिंग बेटे के कमरे में जाती हैं और उसकी जेब से बंदूक निकालकर दो गोलियां लगातार चला देती है। आरोपी मां ने यह पिस्तौल 1970 में खरीदी थी। बेटे को गोली मारने के लिए एमा और उसके बीच काफी बहस हुई थी। 

बेटे के बाद गर्लफ्रेंड को भी की मारने की कोशिश

पुलिस ने यह भी बताया कि जब वह घटनास्थल पर पहुंची, तब तक बेटे ने दम तोड़ दिया था। मृतक के गले और जबड़े में गोली लगी थी। बेटे को मारने के बाद मां ने गर्लफ्रेंड की जान लेनी चाही लेकिन वह किसी तरह खुद को बचाने में सफल हो गई। दोनों के बीच हाथापाई हुई और पिस्तौल घर के कोने में जा गिरी। बेटे के गर्लफ्रेंड ने ही पुलिस को फोन करके इस बात की सूचना दी। 

मुझे मौत की सजा मिले... 

सबसे हैरानी वाली बात यह है कि पुलिस जैसे ही सूचना के बाद एमा के घर पहुंची तो उन्होंने देखा कि वह कुर्सी पर बैठी हैं। एमा ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल किया और कहा, मुझे इसके लिए मौत की सजा मिलनी चाहिए। पुलिस ने एमा पर किडनैपिंग और मर्डर का केस दर्ज किया है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: America Woman, 92, allegedly killed son who wanted to put her in a nursing home

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे