पत्नी ने की पति की पिटाई, सास के साथ भी की मारपीट, पीड़ित ने मदद के लिए 10 बार पुलिस से लगाई गुहार

By अनुराग आनंद | Published: February 15, 2021 10:49 AM2021-02-15T10:49:23+5:302021-02-15T10:53:56+5:30

गुजरात के अहमदाबाद में एक 41 वर्षीय महिला ने अपने पति और उसकी बुजुर्ग मां के साथ कथित तौर पर मारपीट की। पत्नी ने पति को इतना पीटा की शख्स ने पुलिस को आवेदन लिख मदद मांगी। 

Ahmedabad: Man cries wife brutally thrashed him, his mother | पत्नी ने की पति की पिटाई, सास के साथ भी की मारपीट, पीड़ित ने मदद के लिए 10 बार पुलिस से लगाई गुहार

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsपति और उसके माता-पिता के साथ महिला का अक्सर किसी बात को लेकर बहस होता था।एक दिन बहस के बाद उसने कथित तौर पर अपनी सास की पिटाई की।जब उसका पति घर वापस आया, तो उसने उसके साथ भी झगड़ा किया और उसकी भी पिटाई की।

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी अक्सर घरेलू मुद्दों को लेकर उसे पीटती है। उसने यह भी दावा किया कि महिला ने उसके साथ बहस के बाद शख्स की 74 वर्षीय मां के साथ भी मारपीट की थी। 

इससे भी अधिक चौंकाने वाली बात यह है कि पीड़ित व्यक्ति ने अपनी पत्नी की दंबगई से परेशान होकर कम से कम 10 बार पुलिस को आवेदन भेजे। दसवीं बार शिकायत मिलने के बाद पुलिस को लगा कि मामला अधिक गंभीर है, तब जाकर पुलिस ने इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की।

टाइम्स नाऊ रिपोर्ट के अनुसार, अहमदाबाद के नवरंगपुरा इलाके के निवासी स्वप्निल दोषी (47) ने 2011 में मीनल दोषी (41) से अपने माता-पिता की सहमति लिए बिना शादी कर ली थी।

स्वप्निल का आरोप है कि शादी के तुरंत बाद मीनल ने कथित रूप से छोटी-छोटी बातों पर उसके माता-पिता के साथ बहस शुरू कर दी। इसे समस्या के समाधान करने के लिए स्वप्निल अपनी पत्नी के साथ माता-पिता से दूर एक अलग घर में रहने लगे।

महिला ने पति और बेटे को खाना देना बंद कर दिया-

उन्होंने कहा कि अलग घर में जाने के बाद भी मीनल ने स्वप्निल के साथ बहस जारी रखी। उसने कथित तौर पर स्वप्निल और उसके बेटे को खाना देना बंद कर दिया, जिसकी उम्र आठ साल है। पिता-पुत्र दोनों अक्सर अपने रिश्तेदारों या फिर पड़ोसी के यहां जाकर भोजन करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, स्वप्निल के माता-पिता महिला के इस व्यवहार को देखकर अपने अपार्टमेंट में चले गए।

महिला ने पति, सास की पिटाई की-

स्वप्निल ने कहा कि पत्नी मीनल और उसकी बुजुर्ग मां के बीच एक दिन बहस छिड़ गई। बहस करते-करते मीनल ने गुस्से में अपनी सास की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। मीनल ने सास को पीटना तब बंद किया जब उसके बेटे ने रोते हुए अपनी मां से उसकी दादी को नहीं पीटने का अनुरोध किया। स्वप्निल को पता चला तो वह भागते हुए घर आया इसके बाद मीनल ने कथित तौर पर उसके साथ झगड़ा करके उसके साथ भी मारपीट की।

4 फरवरी को एक बार फिर से पत्नी ने पति की पिटाई कर दी-

शख्स ने बताया कि 4 फरवरी को मीनल ने एक पानी की बोतल चौथी मंजिल पर फेंका जिसको लेकर आपत्ति जताने के बाद पति स्वप्निल के साथ महिला का विवाद हो गया। इस बहस के दौरान एक बार फिर से मीनल ने अपने पति की पिटाई कर दी। इसके बाद पति ने एक बार फिर से शिकायत के साथ नवरंगपुरा पुलिस से संपर्क किया।
 

Web Title: Ahmedabad: Man cries wife brutally thrashed him, his mother

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे