सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद तिहाड़ जेल में बढ़ाई गई गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की सुरक्षा

By रुस्तम राणा | Updated: May 31, 2022 17:22 IST2022-05-31T17:22:58+5:302022-05-31T17:22:58+5:30

इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड के बाद दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की सुरक्षा को बढ़ा दी गई है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है।

After Punjab Singers Murder, Security Of Gangster Raised In Delhi Jail | सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद तिहाड़ जेल में बढ़ाई गई गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की सुरक्षा

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद तिहाड़ जेल में बढ़ाई गई गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की सुरक्षा

Highlightsसूत्रों ने कहा कि जेल के अंदर लॉरेंस बिश्नोई की सुरक्षा बढ़ा दी गई हैगैंगस्टर को डर है पंजाब पुलिस कर सकती है उसका एनकाउंटरबिश्नोई गैंग के सदस्यों ने ली है मूलेवाला की हत्या की जिम्मेदारी

नई दिल्ली:पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव मूसावाला (मानसा) में किया गया। इस दौरान हजारों लोग मूसेवाला की अंतिम यात्रा पर पहुंचे। वहीं इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड के बाद दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की सुरक्षा को बढ़ा दी गई है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है। 

सूत्रों ने कहा कि जेल के अंदर लॉरेंस बिश्नोई की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उसे डर है कि पंजाब पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है। ऐसे में पंजाब पुलिस को उसे अपने साथ ले जाने के रोकने के लिए गैंगस्टर ने सोमवार को अदालत का रुख किया था। जेल के अंदर भी निगरानी बढ़ा दी गई है।
मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला कनाडा का गैंगस्टर गोल्डी बराड़ बिश्नोई का करीबी सहयोगी है। इस हत्याकांड में उसका भी कनेक्शन बताया जा रहा है। 

हालांकि लॉरेंश बिश्नोई के वकील ने तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर की संलिप्तता से इनकार किया और सवाल किया है कि जेल से इतनी बड़ी हत्या की साजिश कैसे रची जा सकती है? बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता हैं।

पंजाब पुलिस को सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे गिरोह की प्रतिद्वंद्विता का संदेह है। जांच से पता चलता है कि गोल्डी बरार तिहाड़ जेल के अंदर किसी के संपर्क में था। बिश्नोई दिल्ली के तिहाड़ जेल में कड़े महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून या मकोका के तहत एक संगठित अपराध मामले में जेल में कैद हैं, जिसमें जमानत देने के लिए बहुत कठिन शर्तें हैं। 

बता दें कि रविवार की शाम को गायक और कांग्रेसी नेता को उनकी गाड़ी में ही गोलियों से भून दिया गया। हत्यारों ने उन पर 30 राउंड गोलियां चलाईं। इस हमले में मूसेवाला के दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनका इलाज चल रहा है। 

Web Title: After Punjab Singers Murder, Security Of Gangster Raised In Delhi Jail

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे