बिहार के रोहतास में लड़की पर फेंका तेजाब, चेहरा झुलसा, अपराधी फरार

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 18, 2022 05:03 PM2022-04-18T17:03:19+5:302022-04-18T17:06:38+5:30

बिहार के रोहतास में 25 साल की पीड़िता बाजार में अपने भाई के साथ बाइक पर बैठकर किसी रिश्तेदार के यहां जा रही थी तभी बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने पीछे आकर उस पर तेजाब से हमला कर दिया, जिसके कारण लड़की का चेहरा गंभीर रूप से झुलस गया है।

Acid thrown on girl in Bihar's Rohtas, face scorched, criminal absconding | बिहार के रोहतास में लड़की पर फेंका तेजाब, चेहरा झुलसा, अपराधी फरार

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsरोहतास जिले के विक्रमगंज में एक लड़की को तेजाब हमले में बुरी तरह से घायल हो गई है25 साल की पीड़िता अपने भाई के साथ बाइक पर बैठकर किसी रिश्तेदार के यहां जा रही थीबाइक सवार अपराधियों ने पीछे से आकर लड़की के मुंह पर तेजाब की बोतल फेंक दी

रोहतास: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कानून-व्यवस्था को अपराधियों ने सोमवार को उस समय दिन-दहाड़े चुनौती दे दी जब रोहतास जिले के विक्रमगंज में एक लड़की को तेजाब हमले में बुरी तरह से घायल हो गई है।

जानकारी के मुताबिक 25 साल की पीड़िता बाजार में अपने भाई के साथ बाइक पर बैठकर किसी रिश्तेदार के यहां जा रही थी तभी बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उस पर तेजाब से हमला कर दिया, जिसके कारण लड़की का चेहरा गंभीर रूप से झुलस गया है।

पुलिस के अनुसार पीड़िता विक्रमगंज के ढांगई गांव की रहने वाली है। उसके साथ यह हादसा तब पेश आया जब वो अपने 30 साल के भाई आकाश कुमार के साथ बिक्रमगंज में अपने रिश्तेदार के घर जा रही थी।

खबरों के अनुसार दोनों भाई-बहन अभी एस कॉलेज पहुंचे ही थे कि दो बाइक सवारों ने उन्हें पीछे से आकर रोका और बाइक के पीछे बैठे युवक ने छात्रा के चेहरे पर तेजाब की पूरी बोतल दे मारी। हमले के बाद पीड़िता वहीं चिल्लाते हुए जमीन पर गिर गई और सारा तेजाब उसके चेहरे पर फैल गया, जिसके कारण उसका पूरा चेहरा जल गया।

मौके पर मौजूद लोगों ने बाइक सवार बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन बाइक सवार मौके से फरार हो गये। इसके बाद स्थानीय लोगों ने फौरन पीड़िता को नजदीकी के अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

अस्पताल में पीड़िता का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि उसके चेहरे के आधे हिस्सा तेजाब के कारण बुरी तरह से जल गया है। तेजाब के कारण उसकी आखों की रोशनी भी प्रभावित हुई है। डॉक्टर एसिड से जली हुई त्वचा को जल्द-जल्द हटाने की कोशिश कर रहे हैं।

वहीं इस मामले में बिक्रमगंज पुलिस का कहना है कि पीड़िता और उसके भाई के बयानों के आधार पर दो अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज गई है। पीड़िता के भाई ने पुलिस को बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर भी दिया है।

इस घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी केएम शर्मा ने कहा कि पीड़िता और उसके भाई के बयान के आधार पर हम अपराधियों की पहचान में लगे हुए हैं। उम्मीद है कि अपराधियों की जल्द ही पहचान हो जाएगी और उन्हें गिरफ्तार करके पीड़िता को न्याय दिलाने का काम शीघ्र ही किया जाएगा। 

Web Title: Acid thrown on girl in Bihar's Rohtas, face scorched, criminal absconding

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे