तेरा चेहरा खराब कर दूंगा' कहते हुए शख्स ने महिला डॉक्टर पर फेंका एसिड,  छात्रा सहित एक अन्य महिला झुलसे, जानें पूरा मामला

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 14, 2020 09:07 AM2020-02-14T09:07:26+5:302020-02-14T09:07:26+5:30

घायलों में डॉ. सोफी सायमन (नागपुर), गौरी सोनेकर (12) और सुरेखा दिलीप बंडे (40) दोनों पहलेपार, सावनेर का समावेश है. तीनों घायलों को नागपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

acid attack on woman doctor in Saoner wardha maharashtra know why three injured | तेरा चेहरा खराब कर दूंगा' कहते हुए शख्स ने महिला डॉक्टर पर फेंका एसिड,  छात्रा सहित एक अन्य महिला झुलसे, जानें पूरा मामला

डेमो पिक

Highlightsडॉ. सोफी नागपुर के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (मेयो) में सहायक प्राध्यापिका हैं. पहलेपार के झोपड़पट्टी परिसर में स्वास्थ्य सेवक गुणवंत ठाकरे के साथ सर्वेक्षण करते समय मिलिंद वहां पहुंचा.

वर्धा जिले के हिंगणघाट में प्राध्यापिका को पेट्रोल छिड़ककर जलाने की घटना की गूंज अभी थमी भी नहीं कि गुरुवार की दोपहर सावनेर में महिला चिकित्सक पर एसिड हमला किया गया. इसमें चिकित्सक, छात्रा और एक अन्य महिला भी झुलस गई. आरोपी मिलिंद अशोक कान्हेरे (22) तेलंगखेड़ी, तह. सावनेर है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार वह नशेड़ी है तथा उसने सनक में इस घटना को अंजाम दिया है. घायलों में डॉ. सोफी सायमन (नागपुर), गौरी सोनेकर (12) और सुरेखा दिलीप बंडे (40) दोनों पहलेपार, सावनेर का समावेश है. तीनों घायलों को नागपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डॉ. सोफी नागपुर के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (मेयो) में सहायक प्राध्यापिका हैं. वे गुरुवार को नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (नैको) के प्रोजेक्ट के तहत सावनेर आईं थीं. पहलेपार के झोपड़पट्टी परिसर में स्वास्थ्य सेवक गुणवंत ठाकरे के साथ सर्वेक्षण करते समय मिलिंद वहां पहुंचा. बताया जाता है कि मिलिंद शराब के नशे में धुत्त था.

उसके हाथ में टॉयलेट साफ करने वाले एसिड की बोतल थी. 'तेरा चेहरा खराब कर दूंगा' कहते हुए उसने बोतल डॉ. सोफी की ओर उछाल दी. इसमें उनके हात और पैर जख्मी हो गए. सुरेखा बंडे का चेहरा तथा बाजू में खड़ी गौरी का गला झुलस गया. नागरिकों ने मिलिंद को पकड़ कर उसकी धुनाई कर दी. इसके बाद पुलिस को सौंपा दिया.

थाना परिसर में तनाव

घटना के बाद सावनेर थाने के सामने भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. नागरिक आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग पर अड़ गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय को सूचना दी गई. प्रभारी पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत सावनेर पहुंची. अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलवाया गया. राऊत के अनुसार हमले के पीछे आरोपी का कोई व्यक्तिगत कारण नहीं है. उसने नशे की हालत में इस घटना को अंजाम दिया.

Web Title: acid attack on woman doctor in Saoner wardha maharashtra know why three injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे