Acid Attack: कंगना रनौत का छलका दर्द, साझा की दिल दहला देने वाली कहानी, बहन पर एक मनचले ने फेंका था एसिड
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 15, 2022 12:05 IST2022-12-15T11:48:33+5:302022-12-15T12:05:04+5:30
दिल्ली एसिड अटैक कांड पर बात करते हुए कंगना रनौत ने अपनी बहन पर हुए दर्दनाक एसिड एटैक के बारे में बात की। बताया रंगोली पर हुए एसिड अटैक के बाद कैेसे पूरा घर टूट गया था।

Acid Attack: कंगना रनौत का छलका दर्द, साझा की दिल दहला देने वाली कहानी, बहन पर एक मनचले ने फेंका था एसिड
मुंबई: दिल्ली में हुए 17 साल की बच्ची पर एसिड अटैक के बाद कंगना रनौत ने अपनी बहन रंगोली चंदेल पर हुए एसिड अटैक का जिक्र किया और बताया कि किस सदमें से वो गुजरी हैं। उन्होंने बताया कि उस घटना के बाद जब कंगना अपने घर से निकला करतीं थीं, वो अपना चेहरा ढक कर लिया करतीं थीं, उन्हें पास से निकलने वाले हर उस शख्स से डर लगता था जिसे वो जानती नहीं थीं ।
कंगना ने साझा किया दर्द भरा स्टेटस
कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टोरी साझा की जिसमें उन्होंने लिखा "जब मैं छोटी थी, एक मनचले ने मेरी बहन रंगोली पर एसिड अटैक किया था। रंगोली को 52 सर्जरियों का दर्द और बहुत सारा दिमागी और शारीरिक सदमा झेलना पड़ा। हमारा पूरा परिवार टूट गया था। मुझे खुद मनोचिकित्सक के पास जाना पड़ा था, क्योंकि मुझे हर पास से गुजरने वाले शख्स से एक डर सा लगता था कि कहीं वो मुझपर एसिड ना फेंक दे। जब भी कोई कार या बाइक करीब से निकलती थी, मैं अपना चेहरा जल्दी से ढक लिया करती थी।' अपने इस दर्द को साझा करते हिए कंगना ने आगे सरकार से गुजारिश की कि वो इस तरह के भयावह अपराध के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाएं। उन्होंने गौतम गंभीर को अपनी इस स्टोरी पर टैग करते हुए कहा कि 'मैं गौतम गंभीर की बात से सहमत हूं। हमें एसिड अटैक करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।'
गौतम गंभीर ने की मांग
दिल्ली में हुए हालिया एसिड अटैक के बाद ट्वीट कर गौतम गंभीर ने अपना गुस्सा व्यक्त किया और लिखा 'शब्दों से अब न्याय नहीं किया जा सकता है। इन जानवरों में दहशत पैदा करने की जरूरत है। जिन लड़कों ने लड़की पर एसिड फेंका है, उन्हें सरेआम फांसी दी जानी चाहिए।
बता दें कि 14 दिसंबर को दिल्ली के द्वारका इलाके में दो बाइक सवार नकाबपोशों ने 17 साल की एक नाबालिक लड़की पर तेजाब फेंक दिया, जिससे लड़की का चेहरा बुरी तरह झुलस गया और उसे गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने कारवाई करते हुए अब तक इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है ।