Kolkata Rape-Murder Case: आरोपी संजय रॉय का दावा- 'फंसाया जा रहा है', मां ने कहा- बेटा 'स्कूल में टॉपर' था

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: August 24, 2024 12:08 IST2024-08-24T12:06:45+5:302024-08-24T12:08:13+5:30

Kolkata Rape-Murder Case: संजय रॉय ने दावा किया कि ये अपराध उसने नहीं किया है और उसे बस 'फंसाया जा रहा है। संजय रॉय की मां ने दावा किया है कि उनका बेटा निर्दोष है और और अपने स्कूल में वह 'टॉपर' था।

Accused Sanjay Roy's claim 'He is being framed' mother said son was 'topper in school' | Kolkata Rape-Murder Case: आरोपी संजय रॉय का दावा- 'फंसाया जा रहा है', मां ने कहा- बेटा 'स्कूल में टॉपर' था

प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय (file photo)

Highlightsसंजय रॉय ने दावा किया कि ये अपराध उसने नहीं किया है संजय रॉय ने दावा किया कि उसे बस 'फंसाया जा रहा हैसंजय रॉय की मां ने दावा किया है कि उनका बेटा निर्दोष है

Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय कथित तौर पर रो पड़ा जब मजिस्ट्रेट ने उससे पूछा कि क्या वह पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए सहमति  दे रहा है। संजय रॉय ने दावा किया कि ये अपराध उसने नहीं किया है और उसे बस 'फंसाया जा रहा है।

इस बीच संजय रॉय की मां ने दावा किया है कि उनका बेटा निर्दोष है और और अपने स्कूल में वह 'टॉपर' था। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार संजय रॉय ने  मजिस्ट्रेट से कहा, "मैंने कोई अपराध नहीं किया है। मुझे फंसाया जा रहा है। शायद पॉलीग्राफ टेस्ट से यह साबित हो जाएगा।"

बता दें कि कोलकाता की एक विशेष अदालत ने कोलकाता में सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रशिक्षु चिकित्सक से कथित बलात्कार एवं हत्या के मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय के ‘पॉलीग्राफी टेस्ट’ की शुक्रवार को अनुमति दे दी है। सीसीटीवी फुटेज और चिकित्सक के शव के पास एक ‘ब्लूटूथ डिवाइस’ मिलने के बाद रॉय की गिरफ्तारी हुई थी। रॉय को कॉलेज के सेमिनार हॉल में प्रवेश करते हुए देखा गया था और वहीं पर चिकित्सक का शव मिला था। रॉय (33) वर्ष 2019 में एक नागरिक स्वयंसेवक के रूप में कोलकाता पुलिस में शामिल हुआ था। पुलिस ने आरोप लगाया है कि रॉय ने कम से कम चार शादियां की थीं। अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) के विशेषज्ञों की एक टीम परीक्षण करेगी।

इस बीच, संजय रॉय की मां ने कहा कि उनका बेटा स्कूल में टॉपर था और राष्ट्रीय कैडेट कोर का हिस्सा था। इंडिया टुडे के एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, "अगर मैं ज्यादा सख्त होती तो ऐसा नहीं होता। उसके पिता बहुत सख्त थे। मेरे पति की मौत के बाद सब कुछ गलत हो गया, मेरा परिवार अब सिर्फ एक याद बनकर रह गया है। मुझे नहीं पता कि उसे ऐसा करने के लिए किसने प्रभावित किया... अगर किसी ने उसे फंसाया है, तो उस व्यक्ति को दंडित किया जाएगा।" 

अपने बेटे के व्यवहार के बारे में आगे बताते हुए संजय की मां ने कहा कि वह मेरा ख्याल रखता था और मेरे लिए खाना भी बनाता था। आप पड़ोसियों से पूछ सकते हैं, उसने कभी किसी के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया। अगर मैं उससे मिलूंगी तो पूछूंगी कि ऐसा क्यों किया तुमने? मेरा बेटा ऐसा कभी नहीं था।

Web Title: Accused Sanjay Roy's claim 'He is being framed' mother said son was 'topper in school'

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे