अमेरिकी अदालत ने भारतीय IT मैनेजर को पाया दोषी, चलती फ्लाइट में 22 वर्षीय लड़की के साथ की थी शर्मनाक हरकत

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 21, 2018 15:42 IST2018-08-21T13:32:00+5:302018-08-21T15:42:08+5:30

34 वर्षीय आईटी मैनेजर ( प्रभु रामामूर्ति ) ने बगल की सीट पर बैठी 22 वर्षीय लड़की के सो जाने पर उसके पैंट में हाथ डाला था और उसके शर्ट के बटन खोल दिये थे। जबकि उसकी बीवी उसके दूसरी तरफ की सीट पर बैठी थी।

a indian man convicted of groping 22 years old woman on us flight | अमेरिकी अदालत ने भारतीय IT मैनेजर को पाया दोषी, चलती फ्लाइट में 22 वर्षीय लड़की के साथ की थी शर्मनाक हरकत

अमेरिकी अदालत ने भारतीय IT मैनेजर को पाया दोषी, चलती फ्लाइट में 22 वर्षीय लड़की के साथ की थी शर्मनाक हरकत

भारत के 34 वर्षीय आईटी मैनेजर  प्रभु रामामूर्ति को अमेरिका में एक उड़ान के दौरान सो रही एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न करने का दोषी पाया गया है। जिस वक्त इस घटना को अंजाम दिया गया आरोपी की पत्नी साथ थी। ये घटना लास वेगास से डेट्राइट की फ्लाइट में हुई है।

खबर के अनुसार दो साल से एक आईटी कंपनी के लिए काम कर रहे प्रभु रामामूर्ति को 12 दिसंबर को अदालत द्वारा सजा सुनाई जाएगी। कहा जा रहा है कि आरोपी को कोर्ट आजीवन कारावास की सजा सुना सकता है। वहीं, अगर आरोपी को बरी किया जाता है तो उसको भारत भेजा जाएगा।

 खबरों की मानें तो रामामूर्ति ने 22 वर्षीय महिला के साथ विमान में दुर्व्यवहार किए जाने की घटना के सात महीने बाद अदालत का फैसला आया है। बताया जा रहा है ये घटना इसी साल जनवरी की है जब पीड़िता लास वेगास से डेट्रोइट की उड़ान के दौरान सो गई थी और उसी वक्त उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया गया था।

जब पीड़िता यात्रा के दौरान सो रही थी तो आरोपी की हरकतों से जब उसकी नींद खुली तब उसने अपने कपड़ों को अस्तव्यस्त पाया। इसके बाद पीड़िता ने फ्लाइट अटेंडेंट से घटना की शिकायत की। वहीं राममूर्ति ने इससे इंकार किया और कहा कि वह गहरी नींद में था। लेकिन मामला बढ़ने के बाद में उसने एफबीआइ एजेंट के सामने गलती स्‍वीकार की।

English summary :
Indian 34-year-old IT manager Prabhu Ramamurthy was found guilty of sexual harassment with a woman sleeping during a flight in the United States. The wife of the accused, Prabhu Ramamurthy, was with him during the incident. The incident took place in the flight from Las Vegas to Detroit.


Web Title: a indian man convicted of groping 22 years old woman on us flight

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे