मुस्कुराइए कि आप पाकिस्तान में हैं! घर बैठे पिज्जा की तरह बुक होता है यहां हथियार, जानें कैसे खुलेआम बिक्री हो रही पिस्तौल से लेकर एके-47 तक

By आजाद खान | Published: January 27, 2022 06:00 PM2022-01-27T18:00:59+5:302022-01-27T18:03:14+5:30

यह डील सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक पेज और व्हाट्सएप ग्रुप पर होते हैं।

9mm pistol to an AK-47 sell openly anonymous man pakistan claim samaa tv reporting online facebook page whatsapp group | मुस्कुराइए कि आप पाकिस्तान में हैं! घर बैठे पिज्जा की तरह बुक होता है यहां हथियार, जानें कैसे खुलेआम बिक्री हो रही पिस्तौल से लेकर एके-47 तक

मुस्कुराइए कि आप पाकिस्तान में हैं! घर बैठे पिज्जा की तरह बुक होता है यहां हथियार, जानें कैसे खुलेआम बिक्री हो रही पिस्तौल से लेकर एके-47 तक

Highlightsपाकिस्तान में खुलेआम हथियार बिकने का मामला सामने आया है।यह खुलासा पाकिस्तानी टीवी चैनल समा टीवी पर एक शख्स ने किया है।यहां पर आपको 9 एमएम की पिस्तौल से लेकर एके-47 तक सब मिल जाते हैं।

कराची:पाकिस्तान में आपको महंगे से महंगा हथियार घर बैठे मिल सकता है। जी हां, यह सच है, हाल ही में एक पाकिस्तानी टीवी पर यह देखाया गया कि कैसे एक शख्स ने घर बैठे एक हथियार को बुक किया था जो उसे कोरिर्यर के माध्यम से मिला है। उस शख्स ने यह दावा किया कि हथियार बेचने वाले ने उससे ये तक नहीं पूछा कि उसके पास इसको इस्तेमाल करने का लाइसेंस है। उसने यह भी बताया कि यह खरीद बिकरी ऑनलाइन होती है और इसके लिए कई सोशल मीडिया को इस्तेमाल किया जाता है। शख्स का यह भी कहना था कि उसे इस हथियार को बुक करना और पाना काफी आसान लगा है। उसने बिना किसी परेशानी से इसे बुक किया था। शख्श का यह भी कहना था कि आपको 9 एमएम की पिस्तौल से लेकर एके-47 तक सब आसानी से मिल जाएगा। 

क्या है पूरा मामला

पाकिस्तानी टीवी चैनल समा टीवी के मुताबिक, अपनी पहचान को छुपाते हुए एक शख्स ने यह बताया कि कैसे वह बहुत ही आसानी से घर बैठे हथियार को बुक कर पाया था। उसने बताया कि इस तरीके से खरीद बिकरी करने के लिए कई फेसबुक पेज और व्हाट्सएप ग्रुप हैं जहां सीधा डीलर से संपर्क होता है। डील फाइनल होने के बाद कुछ एडवांस देना होता है जिसके बाद आपका बुक किया हुआ हथियार आपके घर तक कोरियर से पहुंच जाता है। इसके बाद आप पूरा पैसे देकर हथियार को खरीद सकते हैं। 

शख्स ने ऐसे किया ऑनलाइन हथियार को बुक

समा टीवी में दिखे शख्स के अनुसार, डीलर से उसका संपर्क सबसे पहले सोशल मीडिया पर हुआ था। उसके बाद डील 38000 में फाइनल हुआ और उसने 10 हजार रुपए इजी पैसे के माध्यम से एडवांस के तौर पर डीलर को ऑनलाइन भेज दिया। इसके बाद कुछ ही दिनों में उसका बुक किया हुआ हथियार AK-47  उसके घर कोरियर के माध्यम से आ गया। इसके बाद उसने बाकी के 28000 रुपए दिए और हथियार को ले लिया। शख्स ने बताया कि कराची में हथियार खरीदना सस्ता है। करांची में डीलर और डिलेवरी करने वाले दोनों ग्रुप आसानी से पाए जाते हैं। यह पूरा गोरख धंधा पुलिस के सामने भी होता है। बात दें कि शख्स ने अपना AK-47 दारा आदमखेल के खैबर पख्तूनख्वा से बुक किया था जो उसे कराची में डिलेवर किया गया था। 

Web Title: 9mm pistol to an AK-47 sell openly anonymous man pakistan claim samaa tv reporting online facebook page whatsapp group

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे