उत्तर प्रदेशः आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस ने 9 छात्रों को कुचला, 6 की मौत और तीन गंभीर रूप से घायल
By खबरीलाल जनार्दन | Updated: June 11, 2018 10:38 IST2018-06-11T07:38:49+5:302018-06-11T10:38:00+5:30
Agra-Lucknow Expressway: उत्तर प्रदेश के कनौज के पास बड़ी दुर्घटना हुई। 9 छात्रों को बस ने कुचल दिया।

Agra-Lucknow Expressway| Agra-Lucknow Expressway Accident| Agra-Lucknow Expressway Accident News
कनौज, 11 जूनः उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार तड़के एक बस ने नौ छात्रों को कुचल दिया। इसमें 6 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी तीन छात्रों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
Nine students run over by a bus on Agra-Lucknow Expressway near Kannauj. Six dead, three admitted to hospital in critical condition.
— ANI UP (@ANINewsUP) June 11, 2018
ट्रक और जीप में भीषण टक्कर, छह व्यक्तियों की मौत
इससे पहले शनिवार को उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अरखा के पास राजमार्ग पर स्कार्पियो एवं ट्रक की आमने - सामने की भिडंत में छह व्यक्तियों की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने बताया कि ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के मीरा सवैया गांव एवं रघुनाथपुर लबेदवा गांव के दो परिवारों के लोग सफारी गाडी से मनगढ दर्शन करने गये थे। आज दोपहर बाद मनगढ से वापस घर लौट रहे थे तभी ऊंचाहार-इलाहाबाद हाईवे पर वाहन की अरखा के पास सामने से आ रहे ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में केशकली (55), अनूपा देवी (40), परी (2), आराध्या (डेढ़ वर्ष), प्रिंस (12) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अंकुश मौर्या (24) की जिला अस्पताल में मौत हो गई।
योगी सरकार की बीमार है स्वास्थ्य व्यवस्था, एंबुलेंस के इंतजार में मां का ऑक्सीजन सिलेंडर लादे खड़ा रहा युवक
वहीं अनीता (30), सोनम (25), मीरा सवैया, कोमल को गंभीर अवस्था में रायबरेली रेफर कर दिया गया। वहीं अरविंद मौर्य पुत्र आनन्दी मौर्य को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
(भाषा के इनपुट से)