डॉक्टरों की लापरवाही ने ली गर्भवती महिला जान, 22 दिन के इलाज के लिए थमाया 18 लाख का बिल

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 11, 2018 14:23 IST2018-01-11T14:00:57+5:302018-01-11T14:23:25+5:30

परिजनों का आरोप,  डॉक्टरों ने कहा- पेट में बच्चा मर चुका है, रुपए नहीं जमा करोगे तो नहीं होगा ऑपरेशन

8 month pregnant woman died faridabad sasian hospital make 18 lakh bill | डॉक्टरों की लापरवाही ने ली गर्भवती महिला जान, 22 दिन के इलाज के लिए थमाया 18 लाख का बिल

pregnant women

हॉस्पिटल में इलाज के नाम पर लंबे-चौड़े बिल बनाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा उदारहण हरियाणा के फरीदाबाद के एशियन अस्पताल का है। इस अस्पताल में बुखार से पीड़ित श्वेता नाम की महिला को एडमिट कराया गया था, जो आठ महीने की गर्भवती थी। इलाज के दौरान श्वेता के साथ उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई। हैरानी तो तब हुई जब हॉस्पिटल वालों ने 22 दिन के इलाज के लिए 18 लाख का बिल थमा दिया। 

जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद के गांव नचौली रहने वाले सीताराम ने अपनी 22 वर्षीय बेटी श्वेता को बुखार होने  पर 13 दिसंबर को एशियन हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। तीन चार दिन के इलाज के बाद डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा महिला के पेट में मर गया है और ऑपरेशन करना पड़ेगा। ऑपरेशन के लिए अस्पताल ने तीन लाख रुपये जमा करने के लिए कहा गया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने पैसा जमा होने के बाद ही ऑपरेशन करने की बात कही थी। 



वहीं हॉस्पिटल के अध्यक्ष डॉक्टर रमेश चन्दन का कहना है कि महिला 32 हफ्ते की प्रग्नेंट थी और उनको बहुत तेज बुखार था। उनकी हालत को देखते हुए हमने उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया था। लेकिन प्रग्नेंसी की वजह से उनकी हालत बिगड़ती चली गई और हम उन्हें और उनके बच्चे को नहीं बचा सके। हालांकि इन्होंने हॉस्पिटल के 18 लाख वाले बिल के मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया है। 



मृतका के चाचा का आरोप है कि डॉक्टर ने जानकर पैसा बनाने के लिए श्वेता को आईसीयू में शिफ्ट किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले तो डॉक्टर ने कहा कि पीड़िता को टाइफाइड है, फिर दो दिन बाद कहा कि महिला की आंत में छेद है। श्वेता के चाचा ने बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें ऑपरेशन के लिए तीन लाख रुपये जमा करने के लिए कहा। पीड़ित परिवार ने बताया कि तब तक वे इलाज के नाम पर 10-12 लाख रुपये जमा करा चुके थे। अस्पताल ने उन्हें 18 लाख रुपये का बिल थमाया है। 

 

Web Title: 8 month pregnant woman died faridabad sasian hospital make 18 lakh bill

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे