60 साल की बुजुर्ग महिला ने नौकरानी की हत्या के लिए दिए 1 लाख रुपए की सुपारी, कॉन्ट्रैक्ट किलरों ने घर में घुस कर की हत्या, गिरफ्तार

By आजाद खान | Updated: March 28, 2022 08:45 IST2022-03-28T08:42:59+5:302022-03-28T08:45:48+5:30

शाहदरा के डीसीपी र सठियासुन्दरम के ने बताया कि आरोपियों ने नौकरानी के घर में घुसकर तीन गोलियां चलाई थी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

60 years old shahdara delhi women hire supari killer to killed her maid over property dispute given 1 lakh money arrested | 60 साल की बुजुर्ग महिला ने नौकरानी की हत्या के लिए दिए 1 लाख रुपए की सुपारी, कॉन्ट्रैक्ट किलरों ने घर में घुस कर की हत्या, गिरफ्तार

60 साल की बुजुर्ग महिला ने नौकरानी की हत्या के लिए दिए 1 लाख रुपए की सुपारी, कॉन्ट्रैक्ट किलरों ने घर में घुस कर की हत्या, गिरफ्तार

Highlights60 साल की बुजुर्ग महिला पर अपनी नौकरानी की हत्या कराने का आरोप लगा है। इसके लिए बुजुर्ग महिला ने दो कॉन्ट्रैक्ट किलर से भी डील किया था।इस काम के लिए उन्हें 1 लाख रुपए दिए गए थे।

नई दिल्ली: एक 60 साल की बुजुर्ग महिला ने अपनी नौकारनी को जान से मारने के लिए दो कॉन्ट्रैक्ट किलर को पैसे दिए थे। पुलिस ने मामले में दोनों कॉन्ट्राक किलर को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे मामले की पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक, नौकरानी बुजुर्ग महिला की संपति को हड़पना चाहती थी, इस बात से परेशान और नाखुश बुजुर्ग महिला ने उसकी सुपारी दे दी थी। आरोपियों ने नौकरानी के घर में घुस कर उसकी हत्या की है और मौके से फरार हो गए हैं। वहीं घटना के बाद बुजुर्ग महिला के फरार होने की भी खबर सामने आ रही है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, शहादरा की रहने वाली बुजुर्ग महिला के पास 1.5 से 2 करोड़ रुपए की संपति है जिसको लेकर यह विवाद शुरू हुआ है। पुलिस के अनुसार मृतक नौकरानी बुजुर्ग महिला के यहां पहले नौकरी के तौर पर काम करती थी। पिछले साल उसने यहां से काम छोड़ा था और उस पर आरोप है कि वह इसके बाद बुजुर्ग महिला की संपति को हथियाने की योजना बनाने लगी थी। 
पुलिस ने यह भी बताया कि इस बारे में मृतक नौकरानी ने कथित रूप से उसे धमकाया भी था। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला इस बात से नाराज थी और इसी आधार पर उसने दो कॉन्ट्राक किलर को पैसे दिए ताकि वे उसकी हत्या कर सकें। 

1 लाख रुपए की मिली थी सुपारी

शाहदरा के डीसीपी र सठियासुन्दरम ने बताया कि अपराधियों को इस काम के लिए 1 लाख रुपए दिए गए थे। उन लोगों ने 14 मार्च को नौकरानी के घर को तोड़कर उसके यहां गए थे और तीन गोली चलाकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस को घटना के पास सीसीटीवी फुटेज मिले हैं जिसके आधार पर उनका जुर्म में इस्तेमाल की गई बाइक की पहचान हुई है। 

पुलिस ने बाइक के आधार पर अपराधियों की पहचान की है। मामले में पुलिस ने आनंद विहार के रहने जीशान को गिरफ्तार किया है जिसकी जानकारी पर उसके साथी शौकिन को गांधीनगर से पुलिस ने पकड़ा है। शौकिन पर पकड़ने गए पुलिस वालों पर गोली चलाने का भी आरोप लगा हैं। वहीं पुलिस अब बुजुर्ग महिला की तलाश कर रही है। 

Web Title: 60 years old shahdara delhi women hire supari killer to killed her maid over property dispute given 1 lakh money arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे