लाइव न्यूज़ :

बिहार: साल 2017 में 6 हजार बच्चे हुए लापता, जिनमें से ढ़ाई हजार बच्चों का अब तक सुराग नहीं

By भाषा | Updated: June 24, 2018 13:13 IST

इसी तरह 2018 के अप्रैल महीने तक दर्ज 37 मामलों में कुल 136 बच्चों को मुक्त कराया गया और कुल 93 तस्करों को गिरफ्तार किया गया जिनमें 14 महिला तस्कर भी शामिल हैं।

Open in App

नई दिल्ली, 24 जून: बिहार में हजारों लोगों को अपने बच्चों का इंतजार है, जिनमें से कुछ किसी आपदा में अपनों से बिछड़ गए, कुछ अपनी मर्जी से घर छोड़कर चले गए और कुछ को अगवा कर मानव तस्करी की आग में झोंक दिया गया। पिछले बरस लापता हुए बच्चों में से ढाई हजार बच्चों का सुराग आज तक नहीं मिल पाया।

बिहार पुलिस मुख्यालय से प्राप्त आंकडों के मुताबिक, पिछले वर्ष राज्य में 18 वर्ष से कम आयु के कुल 6139 बच्चे लापता हुए। इनमें से 3593 बच्चे ऐसे थे, जिन्हें या तो पुलिस ने बरामद कर लिया और या फिर वह खुद ही घर वापिस लौट आए, लेकिन 2546 बच्चों का आज तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। आशंका है कि इनमें से ज्यादातर बच्चे मानव तस्करी का शिकार हुए या नशे की दलदल में धंस गए।

हर बरस लापता होने वाले बच्चों में बड़ी संख्या ऐसे बच्चों की होती है, जो किसी कारण से घर से भाग जाते हैं और फिर लौटकर नहीं आ पाते। भागलपुर चाइल्ड लाइन संस्था के समन्वयक अमल कुमार के अनुसार, अकेले भागलपुर जिले से पिछले साल कुल 69 बच्चे लापता हुए। इनमें से 39 बच्चे लौट आए या पुलिस ने उन्हें सुरक्षित उनके घर पहुंचा दिया, लेकिन बाकी 30 बच्चे कहां गए, यह कोई नहीं जानता। खास बात है कि लापता हुए बच्चों में तकरीबन 40 फीसदी लड़कियां हैं। जो बच्चे नहीं मिल पाते, उनके घरवालों की पीड़ा कोई नहीं समझ सकता। वह कभी थाने के चक्कर लगाते हैं तो कभी भगवान के सामने माथा झुकाते हैं।

केंद्र निदेशक मनोज पांडेय ने बताया कि बच्चों के भागने की मूल वजह माता-पिता की डांट, घर की माली हालत और पढ़ाई का दबाव होता है। कुछ मामले शारीरिक शोषण के भी होते हैं। ऐसे में बच्चों की मानसिकता को समझते हुए घर और समाज में माहौल बनाने की जरूरत है। वह इसमें आम लोगों की भागीदारी को जरूरी मानते हैं। उनका कहना है कि कहीं कोई बच्चा संदिग्ध अवस्था में दिखे, तो लोगों को 1098 पर तत्काल फोन करके उसकी जानकारी देनी चाहिए।

बिहार की अपराध अनुसंधान शाखा के अपर पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने बताया कि लापता बच्चों के मामलों में पहले शिकायत दर्ज की जाती थी, लेकिन 2013 में उच्चतम न्यायालय ने लापता मामलों में भी प्राथमिकी दर्ज किए जाने का निर्देश दिया, जिसके बाद से लापता मामलों में भी अब प्राथमिकी दर्ज किए जाने पर वर्ष 2017 में सामान्य अपहरण के दर्ज मामलों की संख्या 8972 रही जबकि 2013 में ऐसे मामलों की संख्या 5506 थी।

उससे पिछले बरस की बात करें तो राज्य में 2016 में सामान्य अपहरण के 7324 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि इस वर्ष के अप्रैल माह तक ऐसे दर्ज मामलों की संख्या 3051 पहुंच चुकी है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बिहार में 2016 और 2017 में हत्या के इरादे से अपहृत मामलों की संख्या क्रमश: 88 एवं 137 रही, जबकि फिरौती के लिए अपहरण के क्रमश: कुल 37 एवं 42 मामले दर्ज किए गए और अप्रैल 2018 तक ऐसे मामलों की संख्या 18 पहुंच गयी है। 2017 में मानव तस्करी के 121 दर्ज मामलों में कुल 379 बच्चों को मुक्त कराया गया और इस दौरान कुल 347 तस्करों को गिरफ्तार किया गया जिनमें 72 महिला तस्कर भी शामिल हैं।

इसी तरह 2018 के अप्रैल महीने तक दर्ज 37 मामलों में कुल 136 बच्चों को मुक्त कराया गया और कुल 93 तस्करों को गिरफ्तार किया गया जिनमें 14 महिला तस्कर भी शामिल हैं।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

टॅग्स :बिहारक्राइमchild
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार