बकाया कर्ज नहीं दे पाने पर 19 वर्षीय युवती ने की खुदकुशी, मां की हालत गंभीर

By भाषा | Published: May 15, 2019 05:37 AM2019-05-15T05:37:51+5:302019-05-15T05:37:51+5:30

खुदकुशी मामलाः पुलिस ने बताया कि युवती वैष्णवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और उसकी मां तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जीवन के लिये संघर्ष कर रही है। वह 90 प्रतिशत झुलस गई है।

19 years old girl commits suicide due to debt in thiruvananthapuram | बकाया कर्ज नहीं दे पाने पर 19 वर्षीय युवती ने की खुदकुशी, मां की हालत गंभीर

Demo Pic

कर्ज अदायगी में चूक के कारण अपने घर की कुर्की की आशंका के चलते 19 वर्षीय एक युवती ने अपनी मां के साथ अपने शरीर पर किरासन तेल डाल कर आग लगा ली जिसके कारण लड़की की मौत हो गई और उसकी मां की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि युवती वैष्णवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और उसकी मां तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जीवन के लिये संघर्ष कर रही है। वह 90 प्रतिशत झुलस गई है।

जिस समय यह घटना हुई उस समय वैष्णवी के पिता चंद्रन घर पर नहीं थे। परिवार ने करीब 15 साल पहले नेयाटिनकारा के एक बैंक से छह लाख रुपये का आवास रिण लिया था और पहले ही करीब आठ लाख रुपये का भुगतान कर चुके थे।

चंद्रन ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘अदायगी में चूक के कारण लगभग छह लाख रुपये का बकाया था और बैंक ने संपत्ति कुर्क करने की धमकी दी थी।’’ उन्होंने बताया कि परिवार ने बकाया का भुगतान करने के लिए बैंक से कुछ समय मांगा था। उन्होंने बताया कि हालांकि, बैंक के अधिकारी लगातार उनकी पत्नी को फोन कर रहे थे।

उनका कहना था कि वे कर्ज का भुगतान करें या अपनी संपत्ति की कुर्की के लिए तैयार रहें। घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राज्य के वित्त मंत्री थॉमस इसाक ने बताया कि सरकार बैंक के अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगेगी। 

Web Title: 19 years old girl commits suicide due to debt in thiruvananthapuram

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Keralaकेरल