पाकिस्तान: 16 साल की हिन्दू लड़की को अगवा कर किया गया धर्मांतरण, रखा गया नाम करीना, फिर जबरन रचाई गई शादी, आरोपी का पिता गिरफ्तार

By आजाद खान | Updated: July 14, 2022 15:02 IST2022-07-14T14:57:30+5:302022-07-14T15:02:05+5:30

मामले में पुलिस का पहले कहना था कि यह कोई अपहरण का मामला नहीं है, बल्कि लड़की ने भागकर एक मुस्लिम लड़के से निकाह की है। लेकिन लड़की के घर वालों ने पुलिस के इस बयान को गलत बताया है।

16 yrs old hindu minor abducted pak sindh name changed kareena forcfully married pakistan police arrestes accused father | पाकिस्तान: 16 साल की हिन्दू लड़की को अगवा कर किया गया धर्मांतरण, रखा गया नाम करीना, फिर जबरन रचाई गई शादी, आरोपी का पिता गिरफ्तार

पाकिस्तान: 16 साल की हिन्दू लड़की को अगवा कर किया गया धर्मांतरण, रखा गया नाम करीना, फिर जबरन रचाई गई शादी, आरोपी का पिता गिरफ्तार

Highlightsपाकिस्तान में एक हिन्दू नाबालिग को अगवा कर उसकी जबरन शादी कराई गई है। पहले पुलिस ने इन आरोपों को नकारा था फिर बाद में केस दर्ज की है। लड़की के घर वालों ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के घर बाहर प्रदर्शन भी किए है।

इस्लामाबाद:पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 16 साल की एक हिन्दू लकड़ी का अपहरण उसके साथ जबरन शादी करा देने का मामला सामने आया है। न्यूज 18 ने पाकिस्तानी अखबार द डॉन के हवाले से बताया है कि नाबालिग को पहले अगवा किया गया था फिर उसका धर्म बदलकर उसकी शादी कराई गई है। 

खबर के मुताबिक, लड़की का अपहरण एक हफ्ता पहले दादू के उन्नर मुल्ला काजी अहमद शहर से हुआ था। बताया जा रहा है कि नाबालिग का नाम भी बदल दिया गया है। इस घटना को लेकर लड़की के घर वालों ने जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया है। 

क्या है पूरा मामला

द डॉन के हवाले से न्यूज 18 ने बताया कि लड़की का पहले अपहरण कर उसका नाम बदला गया और फिर धर्म बदलकर उसकी शादी कराई गई है। लड़की का नाम बदलकर करीना रखा गया है। 
इस पूरे मामले में पुलिस का भी बयान सामने आया है जिसमें पुलिस ने अपहरण के आरोप को खारिज कर दिया है। पुलिस ने कहा कि करीना ने खलील रहमान नामक एक मुस्लिम लड़के से भाग कर शादी की है। मामले में पुलिस का यह भी कहना है कि यह शादी कराची की एक कोर्ट में हुई है। 

घर वालों ने पुलिस के बयान पर उठाया सवाल

खबर के अनुसार, पुलिस के इस बयान पर नाबालिग के घर वालों ने सवाल उठाया है और पुलिस के बयानों को गलत बताया है। घर वालों के मुताबिक, उनकी लड़की का अपहरण हुआ है और उसकी जबरन शादी की गई है। पुलिस द्वारा दिए गए बयानों के खिलाफ लड़की के घर वालों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया जिससे दबाव में आकर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर खलील रहमान के पिता असगर को गिरफ्तार किया है। 

नाबालिग के घर वालों ने नवाब शहर में पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के घर के बाहर प्रदर्शन कर अपनी बेटी की वापसी की गुहार लगाई है। आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जहां पाकिस्तान में किसी अल्पसंख्यक लड़की का अपहरण, जबरन धर्मांतरण और विवाह होने की बात सामने आई है। इससे पहले भी ऐसे ही कई और मामले आ चुके है। 
 

Web Title: 16 yrs old hindu minor abducted pak sindh name changed kareena forcfully married pakistan police arrestes accused father

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे