बरेली: 3 बाइक पर 14 लोग सवार हो कर स्पीड में चला रहे थे मोटरसाइकिल, वीडियो हुआ वायरल तो पुलिस ने की कार्रवाई

By आजाद खान | Updated: January 11, 2023 16:43 IST2023-01-11T16:31:24+5:302023-01-11T16:43:11+5:30

इस पूरी घटना पर बोलते हुए एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने कहा है कि "तीन बाइक थी। एक बाइक पर छह लोग और बाकी दो पर चार-चार लोग थे। सूचना मिलने पर बाइक को जब्त किया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।"

14 people riding on 3 bikes were driving a motorcycle at speed video went viral up police took action | बरेली: 3 बाइक पर 14 लोग सवार हो कर स्पीड में चला रहे थे मोटरसाइकिल, वीडियो हुआ वायरल तो पुलिस ने की कार्रवाई

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsसोशल मीडिया पर बाइक पर खतरनाक स्टंट दिखाते हुए कुछ युवकों का वीडियो सामने आया है। वीडियो में तीन बाइक पर 14 लोगों को सवार होते हुए देखा गया है। ऐसे में घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी की है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली में 14 युवकों द्वारा बाइक पर स्टंट दिखाने और उसे खतरनाक तरीके से चलाने का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक सड़क पर तीन बाइक पर 14 लोग सवार दिखाई दिए है। 

यही नहीं इन लोगों द्वारा बहुत ही स्पीड में बाइक चलाते हुए देखा गया है। ऐसे में घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है और आरोपियों के बाइक को जब्ज किया गया है। 

वीडियो में क्या दिखा

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में यह देखा जा रहा है कि सड़क पर तीन बाइक चल रही है। ऐसे में पहले बाइक पर छह लोग सवार है और बाइक चलाने वाला युवक गाड़ी के बोनट पर बैठा हुआ है। वहीं दूसरी बाइक पर चार लोगों को देखा गया है। 

वीडियो में तीसरा बाइक भी देखा गया है कि जिसमें भी चार लोग सवार दिखाई दे रहे है। ये आरोपियों बिना किसी डर और यातायात के नियमों का परवाह किए बिना, तेजी से बाइक चला रहे है। वीडियो में उन्हें खुश होकर हस्ते और विक्टरी साइन दिखाते हुए भी देखा गया है। 

पुलिस ने की कार्रवाई

ऐसे में वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने अरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी की है और बाइक को जब्त कर लिया है। इस पर बोलते हुए एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने बताया, "तीन बाइक थी। एक बाइक पर छह लोग और बाकी दो पर चार-चार लोग थे। सूचना मिलने पर बाइक को जब्त किया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।"

वहीं तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर भी यूजर्स को अलग-अलग रिएक्शन्स देते हुए देखा गया है। ऐसे में रिएक्शन्स देने वाले अधिकतर यूजर्स आरोपियों के इस हरकत को गलत बता रहे है। 
 

Web Title: 14 people riding on 3 bikes were driving a motorcycle at speed video went viral up police took action

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे