दिल्ली में केंद्रीय विद्यालय की 12वीं की छात्रा ने आत्महत्या की

By भाषा | Updated: August 2, 2019 07:17 IST2019-08-02T07:17:52+5:302019-08-02T07:17:52+5:30

पुलिस के अनुसार, 11वीं कक्षा की एक छात्रा के माता-पिता ने मंगलवार को स्कूल प्रिंसिपल से शिकायत की कि सोमवार को स्कूल खत्म होने के बाद दोपहर साढ़े 12 बजे 17 वर्षीय छात्रा ने स्कूल के बाहर दो अन्य लड़कों के साथ उनकी बेटी से मारपीट की।

12th student of Kendriya Vidyalaya committed suicide in Delhi | दिल्ली में केंद्रीय विद्यालय की 12वीं की छात्रा ने आत्महत्या की

दिल्ली में केंद्रीय विद्यालय की 12वीं की छात्रा ने आत्महत्या की

केंद्रीय विद्यालय की 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने दक्षिणी दिल्ली के साकेत इलाके में अपने घर में दुपट्टे से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। केंद्रीय विद्यालय, सेक्टर 3, पुष्प विहार की 17 वर्षीय छात्रा ने मंगलवार को स्कूल से लौटने के बाद उस समय कथित तौर पर आत्महत्या कर ली जब कोई भी घर पर नहीं था। उसके पिता बीएसएफ कॉन्स्टेबल हैं।

केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी घटना हुई। हालांकि हमें स्कूल प्रशासन की कोई गलती नहीं मिली।’’ कमरे में कोई नोट नहीं मिला है और पुलिस ने मामले में किसी तरह की साजिश से इनकार किया है।

पुलिस के अनुसार, 11वीं कक्षा की एक छात्रा के माता-पिता ने मंगलवार को स्कूल प्रिंसिपल से शिकायत की कि सोमवार को स्कूल खत्म होने के बाद दोपहर साढ़े 12 बजे 17 वर्षीय छात्रा ने स्कूल के बाहर दो अन्य लड़कों के साथ उनकी बेटी से मारपीट की। स्कूल अधिकारियों ने 12वीं की छात्रा की मां को घटना की सूचना दी जिसके बाद मंगलवार को मां स्कूल आयीं।

केवीएस के एक अधिकारी ने बताया कि केवीएस के अधिकारी मामले में जांच करने के लिए बृहस्पतिवार को स्कूल जाएंगे। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। 

Web Title: 12th student of Kendriya Vidyalaya committed suicide in Delhi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे