अहमदाबाद: पार्किंग के समय ड्राइवर का ध्यान हटा, कार की चपेट में आने से मासूम की गई जान
By आकाश चौरसिया | Updated: April 14, 2024 13:32 IST2024-04-14T13:24:38+5:302024-04-14T13:32:49+5:30
शुक्रवार को अहमदाबाद में नेहरू नगर में यग घटना घटी है। मामला 12 अप्रैल, 2024 का है और कार ड्राइवर के ऊपर केस रजिस्टर्ड हो गया है और इसके अलावा पुलिस ने कार ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

फाइल फोटो
नई दिल्ली:अहमदाबाद की एक हाउसिंग सोसाइटी के पार्किंग में बच्ची के कार के पहिए की चपेट में आने से मौत हो गई। इस दौरान कार का ड्राइवर कार को पार्क रहा था, लेकिन उसे यह नहीं दिखा कि कार के पहिए की चपेट में एक बच्चा आ गया और वो कुछ दूर तक उसपर चलता गया। फिर क्या था मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई। इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।
शुक्रवार को अहमदाबाद में नेहरू नगर में यग घटना घटी है। मामला 12 अप्रैल, 2024 का है और कार ड्राइवर के ऊपर केस रजिस्टर्ड हो गया है और इसके अलावा पुलिस ने कार ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।
नाबालिग लड़की महावीर की बेटी थी, जो हाउसिंग सोसाइटी में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता है। 26 साल का महावीर अपनी पत्नी और नाबालिग बेटी के साथ हाउसिंग सोसाइटी के एक कमरे में रहता था। दंपति की एक और बेटी है जो नेपाल में रहती है।
सीसीटीवी फुटेज में ड्राइवर को बाहर निकलने की कोशिश करते हुए पार्किंग क्षेत्र में कार को पीछे करते हुए दिखाया गया है। फिर लड़की एक तरफ से आती है और बाएं टायर के सामने खड़े होने से पहले वाहन की ओर चली जाती है। इस दौरान ड्राइवर का ध्यान कहां रहा और उसने कार अचानक चला दी और बच्चे के सिर को कुचल दिया। वीडियो में आगे दिखाया गया है कि एक व्यक्ति बच्चे को गोद में लेने के लिए दौड़ रहा है और कार चालक से भिड़ रहा है।