जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश की उम्मीदों पर पानी फेरा, 23 रन से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर, वेस्ली मेदेवर ने 57 गेंदों में 73 रन बनाए

Zimbabwe vs Bangladesh, 2nd T20I: जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज वेस्ली मेदेवर ने 57 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 73 रन बनाये।

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 24, 2021 08:27 AM2021-07-24T08:27:15+5:302021-07-24T08:28:15+5:30

Zimbabwe vs Bangladesh, 2nd T20I series level 1-1 Bangladesh are bowled out for 143 and hosts seal a 23-run victory | जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश की उम्मीदों पर पानी फेरा, 23 रन से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर, वेस्ली मेदेवर ने 57 गेंदों में 73 रन बनाए

बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को एकमात्र टेस्ट मैच में 220 रन से हराया था और फिर वनडे सीरीज 3-0 से जीती थी।

googleNewsNext
Highlightsरियान बर्ल ने 19 गेंदों पर नाबाद 34 रन की पारी खेली। बांग्लादेश को 19.5 ओवर में 143 रन पर आउट करके सीरीज 1-1 से बराबर की।तीसरा और निर्णायक मैच इसी मैदान पर रविवार को खेला जाएगा।

Zimbabwe vs Bangladesh, 2nd T20I: जिम्बाब्वे ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 23 रन से जीत दर्ज करके बांग्लादेश की तीनों प्रारूपों में मिलकर क्लीन स्वीप करने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 166 रन बनाये और इसके बाद बांग्लादेश को 19.5 ओवर में 143 रन पर आउट करके सीरीज 1-1 से बराबर की। तीसरा और निर्णायक मैच इसी मैदान पर रविवार को खेला जाएगा। बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को एकमात्र टेस्ट मैच में 220 रन से हराया था और फिर वनडे सीरीज 3-0 से जीती थी।

जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज वेस्ली मेदेवर ने 57 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 73 रन बनाये जबकि छठे नंबर के बल्लेबाज रियान बर्ल ने 19 गेंदों पर नाबाद 34 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की तरफ से बायें हाथ के तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम ने 33 रन देकर तीन विकेट लिये।

जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजराबानी (21 रन देकर दो) ने शुरू में ही बांग्लादेश को झटके दिये। इसके बाद भी विकेट गिरते रहे। अफीफ हुसैन (24) और शमीम हुसैन (29) ही कुछ योगदान दे पाये। बायें हाथ के स्पिनर वेलिंगटन मसकाद्जा ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 20 रन देकर तीन विकेट लिये। तेज गेंदबाज ल्यूक जोंगवे ने भी तीन विकेट हासिल किये। 

Open in app