IPL 2024 smashes viewership records: टूटे सारे रिकॉर्ड, 10 मैचों को 35 करोड़ दर्शकों ने देखा, ‘वॉचटाइम’ 8028 करोड़ मिनट रहा

IPL 2024 smashes viewership records: डिजनी स्टार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार टूर्नामेंट का कुल ‘वॉचटाइम’ 8028 करोड़ मिनट रहा जो पिछले साल से बीस फीसदी अधिक है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 4, 2024 03:48 PM2024-04-04T15:48:06+5:302024-04-04T15:49:26+5:30

IPL 2024 smashes viewership records 35 crores tune in on Star Sports for first 10 IPL matches ‘Watchtime’ was 8028 crore minutes | IPL 2024 smashes viewership records: टूटे सारे रिकॉर्ड, 10 मैचों को 35 करोड़ दर्शकों ने देखा, ‘वॉचटाइम’ 8028 करोड़ मिनट रहा

file photo

googleNewsNext
Highlightsटाटा आईपीएल 2024 की रिकॉर्ड व्यूअरशिप से हम आहलादित हैं। दर्शकों को केंद्र में रखकर कई पहल की जिससे दर्शकों की संख्या में इजाफा हुआ। मूक, बधिरों और दृष्टिबाधित प्रशंसकों के लिये स्पेशल फीड भी शामिल है।

IPL 2024 smashes viewership records:  इंडियन प्रीमियर लीग के पहले दस मैचों को 35 करोड़ दर्शकों ने देखा जो टूर्नामेंट के किसी भी सत्र से अधिक है जिसमें कोरोना महामारी के दौरान खेले गए सत्र भी शामिल हैं। डिजनी स्टार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार टूर्नामेंट का कुल ‘वॉचटाइम’ 8028 करोड़ मिनट रहा जो पिछले साल से बीस फीसदी अधिक है।

 

डिजनी स्टार (स्पोटर्स) के प्रमुख संजोग गुप्ता ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘टाटाआईपीएल 2024 की रिकॉर्ड व्यूअरशिप से हम आहलादित हैं। हमने दर्शकों को केंद्र में रखकर कई पहल की जिससे दर्शकों की संख्या में इजाफा हुआ।’ डिजनी स्टार आईपीएल का 10 भाषाओं में प्रसारण कर रहा है जिसमें मूक, बधिरों और दृष्टिबाधित प्रशंसकों के लिये स्पेशल फीड भी शामिल है।

अस्वीकार्य, निराशाजनक , केकेआर से हार के बाद बोले पोंटिंग

दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कोलकाता नाइट राडर्स से 106 रन से मिली हार को अस्वीकार्य और निराशाजनक बताते हुए अपनी टीम को फटकार लगाई है। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले केकेआर को सात विकेट पर 272 रन बनाने दिये और बाद में पूरी टीम 17 . 2 ओवर में 166 रन पर आउट हो गई।

पोंटिंग ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘अभी इसकी समीक्षा करना मुश्किल है। पहले हाफ में टीम के प्रदर्शन से मैं बहुत निराश हूं।’ उन्होंने कहा ,‘इतने रन देना समझ से परे है। हमने 17 वाइड गेंद डाली और अपने ओवर पूरे करने में दो घंटे लगे। नतीजा हम फिर दो ओवर पीछे रह गए।

जिसके मायने है कि आखिरी दो ओवर डालने वालों को सर्कल के बाद चार ही फील्डर मिले।’ उन्होंने कहा ,‘मैच में बहुत कुछ हुआ जो अस्वीकार्य है। हम टीम के भीतर इस पर बात करेंगे और जल्दी ही इसमें सुधार करेंगे। खुलकर अच्छी बातचीत होना जरूरी है। गेंदबाजी, फील्ड प्लेसमेंट सभी पर बात करनी होगी।’ 

Open in app