WI Vs NZ: न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराकर सीरीज पर किया 2-1 से कब्जा, काइल मायर्स की शतकीय पारी हुई बेकार

टी20 के बाद न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज भी जीत ली है। आखिरी और तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड के सामने 302 रनों का लक्ष्या था जिसे उसने आसानी से 48वें ओवर में हासिल कर लिया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 22, 2022 10:14 AM2022-08-22T10:14:49+5:302022-08-22T10:15:13+5:30

WI Vs NZ: New Zealand beat West Indies by 5 wickets in 3rd ODI to win series 2-1 | WI Vs NZ: न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराकर सीरीज पर किया 2-1 से कब्जा, काइल मायर्स की शतकीय पारी हुई बेकार

न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया (फोटो- ट्विटर, @BLACKCAPS)

googleNewsNext

ब्रिजटाउन (बारबाडोस), 22 अगस्त (एपी) न्यूजीलैंड ने चार बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर वेस्टइंडीज को तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पांच विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीती। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए काइल मायर्स (105) के शतक तथा कप्तान निकोलस पूरण (91) और शाई होप (51) के अर्धशतकों की मदद से आठ विकेट पर 301 रन बनाये।

न्यूजीलैंड ने 47.1 ओवर में पांच विकेट पर 307 रन बनाकर जीत दर्ज की। टॉम लैथम ने 69 रन बनाए और डेरिल मिशेल के साथ चौथे विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी करके इस बड़े लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभाई। मिशेल ने 63 रन बनाए। इससे पहले मार्टिन गुप्टिल (57) और डेवोन कॉनवे (56) ने दूसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की थी।

आखिर में जिम्मी नीशाम ने 11 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। उन्होंने अपनी पारी में चार छक्के जड़े। इससे पहले मायर्स ने होप के साथ पहले विकेट के लिए 173 रन की साझेदारी की जबकि पूरण ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 55 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और नौ छक्के लगाए। वेस्टइंडीज ने आखिरी क्षणों में हालांकि तेजी से विकेट गंवाए। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकेट लिए।

इससे पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज 5 विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रहा था। वहीं, वर्षा से बाधित दूसरे मैच में डकवर्थ लुइस नियम से न्यूजीलैंड ने 50 रनों से जीत हासिल की थी।

इस वनडे सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज भी हुई थी। इसे भी न्यूजीलैंड ने 2-1 से अपने नाम किया था। टी20 सीरीज के पहले दो मुकाबले न्यूजीलैंड ने क्रमश: 13 रन और 90 रन से जीते थे। तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज 8 विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रहा था।

Open in app