विदर्भ को रणजी चैम्पियन बनाने वाले जाफर ने नहीं ली मैच फीस, गंभीर ने ट्वीट कर कही ये बात

जाफर पिछले सीजन में भी वीसीए से जुड़े थे लेकिन चोट के कारण वह कई मैच नहीं खेल सके थे।

By विनीत कुमार | Published: January 9, 2018 07:39 PM2018-01-09T19:39:05+5:302018-01-09T19:43:55+5:30

wasim jaffer played without match fees for ranji champion vidarbha | विदर्भ को रणजी चैम्पियन बनाने वाले जाफर ने नहीं ली मैच फीस, गंभीर ने ट्वीट कर कही ये बात

विदर्भ के लिए बिना पैसे लिए खेले वसीम जाफर

googleNewsNext

सात बार की चैम्पियन दिल्ली को फाइनल में हराकर पहली बार रणजी ट्रॉफी जीतने वाली विदर्भ टीम के लिए खेलते हुए वसीम जाफर ने विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) से कोई पैसे नहीं लिए थे। एक अंग्रेजी अखबार में इस बारे में खबर छपने के बाद गौतम गंभीर ने भी ट्वीट कर जाफर की सराहना की है।

दरअसल, जाफर पिछले सीजन में भी वीसीए से जुड़े थे लेकिन चोट के कारण वह कई मैच नहीं खेल सके थे। इसी वजह से जाफर ने इस बार विदर्भ क्रिकेट से पैसे नहीं लेने का फैसाला किया।

जाफर ने खुद इसका खुलासा करते हुए कहा, 'मेरा करार पिछले सीजन (2016-17) में भी विदर्भ के साथ था और मुझे तीन बार में (अक्टूबर, जनवरी, मार्च) पैसे मिलने थे। वे चाहते थे कि रणजी ट्रॉफी में उनके लिए बड़ा रोल निभाऊं। हालांकि, मेरी चोट के कारण ऐसा नहीं हो सका लेकिन उन्होंने कभी भी मुझे पैसे देने में आनाकानी नहीं की।' 

फाइनल में दिल्ली के खिलाफ जाफर ने विदर्भ के लिए विनिंग रन लिए थे। अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार जाफर ने बताया, 'मैं अक्टूबर में चोटिल था और इसलिए उन्होंने मुझे पे नहीं किया जो कि ठीक था। जनवरी में मैं फिट था लेकिन उन्होंने सीमित ओवरों के मैच के लिए मुझे नहीं चुना लेकिन कॉन्ट्रैक्ट का सम्मान करते हुए पूरे पैसे दिए।' 

जाफर ने कहा कि उन्होंने विदर्भ क्रिकेट के इसी बात से प्रभावित होकर इस बार बिना पैसे लिए खेलने का फैसला किया।

गंभीर ने की जाफर की सराहना

गौतम गंभीर ने भी जाफर के कदम की सराहना की है। गंभीर ने ट्वीट किया, 'जाफर आप पर गर्व है कि आपने पैसे को पीछे रखा। ऐसे समय में जब लालच और कपट भारतीय क्रिकेटरों के साथ जुड़ रहा, आप किसी प्रकाश की तरह हैं। एक सच्चे रॉल मोडल!'


बता दें कि वसीम जाफर ने भारत के लिए 31 टेस्ट मैच खेले हैं। उनके नाम 1944 रन हैं। अपने इंटरनेशनल करियर में उन्होंने 11 अर्धशतक और पांच शतक जमाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके आंकड़े बेहद शानदार हैं। उनके नाम 241 मैचों में 17824 रन हैं। जाफर मुंबई के साथ भी खेलते रहे हैं और इस टीम के साथ खेलते हुए 8 बार रणजी जीतने वाली टीम के सदस्य भी रहे हैं। 

Open in app