ICC World Cup 2023: विराट कोहली भारत के लिए वनडे विश्वकप में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बने, जानिए दुनिया में पहले नंबर पर कौन है

जसप्रीत बुमराह की गेंद पर कोहली ने स्लिप में एक शानदार कैच पकड़ा। पूरी तरह हवा में उड़ते हुए कैच पकड़ कर कोहली भारत के लिए विश्वकप में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बन गए। विराट को विश्वकप में ये 15वां कैच था।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: October 8, 2023 03:07 PM2023-10-08T15:07:25+5:302023-10-08T15:08:40+5:30

Virat Kohli now has most catches for India in ODI World Cups as a fielder | ICC World Cup 2023: विराट कोहली भारत के लिए वनडे विश्वकप में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बने, जानिए दुनिया में पहले नंबर पर कौन है

विश्वकप में कोहली ने हासिल की खास उपलब्धि

googleNewsNext
Highlightsविश्वकप में कोहली ने हासिल की खास उपलब्धिभारत के लिए विश्वकप में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बनेकोहली के नाम अब विश्वकप में 15 कैच दर्ज

India Vs Australia, World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के अपने पहले मैच में भारत टॉस हारकर पहले गेंदबाजी कर रहा है। मैच के दौरान विराट कोहली ने एक खास उपलब्धि हासिल की। जसप्रीत बुमराह की गेंद पर कोहली ने स्लिप में एक शानदार कैच पकड़ा। पूरी तरह हवा में उड़ते हुए कैच पकड़ कर कोहली भारत के लिए वनडे विश्वकप में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बन गए। विराट को विश्वकप में ये 15वां कैच था।

अगर विश्वकप में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले पूरी दुनिया के खिलाड़ियों की बात करें तो इस लिस्ट में 28 कैच के साथ रिकी पोंटिंग सबसे उपर हैं। इंग्लैंड के जो रूट ने 20 कैच पकड़े हैं। सनथ जयसूर्या 18 कैच के साथ तीसरे नंबर पर और क्रिस गेल 17 कैच के साथ चौथे नंबर पर हैं।

पांचवे नंबर पर फाप डु प्लेसी हैं जिन्होंने 16 कैच लिए हैं। न्यूजीलैंड के केयर्न्स, इंग्लैंड के इयान मोर्गन, पाकिस्तान के इंजमाम उल हक, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और श्रीलंका के जयवर्धने ने भी 16-16 कैच लिए हैं। इसके बाद 15 कैच के साथ विराट कोहली का नंबर आता है।

विराट इस विश्वकप में कुछ और रिकॉर्डस् बना सकते हैं। कोहली को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने के सचिन तेंदुलकर (49) के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए केवल तीन शतकों की जरूरत है। इस तरह से वह वनडे में 50 शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। 

वहीं दूसरी तरफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक और शतक जमाने पर तेंदुलकर (छह) को पीछे छोड़कर विश्व कप में सर्वाधिक शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित शर्मा एक और रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं। तीन और छक्के जड़ने वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी रिकार्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (553) के नाम पर है।

आज के मैच की प्लेइंग 11

भारत -- रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

आस्ट्रेलिया-- डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, एडम ज़म्पा

Open in app