उन्मुक्त चंद की टी20 में आतिशी पारी, 6 छक्के जड़ते हुए 35 गेंदों में ठोक डाले 70 रन, दिलाई दिल्ली को दमदार जीत

Unmukt Chand: उन्मुक्त चंद ने 35 गेंदों में 70 रन की आतिशी पारी खेलते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली को आंध्र के खिलाफ 32 रन से शानदार जीत दिलाई

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 27, 2019 06:24 PM2019-02-27T18:24:36+5:302019-02-27T18:30:00+5:30

Unmukt Chand scores 70 off 35 balls, as Delhi beat Andhra Pradesh bu 32 runs in Syed Mushtaq Ali Trophy | उन्मुक्त चंद की टी20 में आतिशी पारी, 6 छक्के जड़ते हुए 35 गेंदों में ठोक डाले 70 रन, दिलाई दिल्ली को दमदार जीत

उन्मुक्त चंद ने खेली 35 गेंदों में 70 रन की तूफानी पारी

googleNewsNext

दिल्ली ने ओपनर उन्मुक्त चंद की तूफानी पारी की मदद से आंध्र प्रदेश को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच में बुधवार को 32 रन से हरा दिया। उन्मुक्त चंद ने 7 छक्कों और चार चौकों की मदद से 35 गेंदों में 70 रन की पारी खेली। 

दिल्ली की इस जीत में इशांत शर्मा ने भी दमदार भूमिका निभाई और आंध्र प्रदेश के कप्तान हनुमा विहारी (4) का कीमती विकेट सस्ते में झटक लिया। 

दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए उन्मुक्त चंद की आतिशी पारी की मदद से 20 ओवर में 8 विकेट पर 175 रन बनाए, चंद के अलावा दिल्ली के लिए ललित यादव ने 19 गेंदों में 31 रन की पारी खेली। इशांत (17/2) ने मीडियम पेसर सुबोध भाटी (27/4) की दमदार गेंदबाजी की मदद से आंध्र को 19.3 ओवर में 143 के स्कोर पर समेट दिया।

झारखंड ने नगालैंड को 54 रन से दी मात

वहीं ग्रपु-ए के एक अन्य मैच में नगालैंड के खिलाफ कप्तान इशान किशन (52) और कुमार देवब्रत (69 नाबाद) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से झारखंड को 20 ओवर में 197/3 के स्कोर तक पहुंचाया। इन दोनों के अलावा स्पिन गेंदबाज अनुकूल रॉय ने भी 23 गेंदों में 47 रन की तेजतर्रार पारी खेली। 

तेज गेंदबाज वरुण एरॉन ने कसी हुई गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर एक विकेट झटकते हुए नगालैंड को 20 ओवर में 143/3 के स्कोर पर रोकते हुए झारखंड को 54 रन से जीत दिलाई।   

Open in app