SMAT score quarterfinals: मुंबई, उत्तर प्रदेश और विदर्भ सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट से बाहर, अंतिम-4 में पंजाब, बड़ौदा और दिल्ली

SMAT score quarterfinals: बड़ौदा ने मुंबई को तीन विकेट जबकि दिल्ली ने विदर्भ को 49 रन से हराया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 2, 2023 07:02 PM2023-11-02T19:02:16+5:302023-11-02T19:03:30+5:30

SMAT score quarterfinals Mumbai, Uttar Pradesh and Vidarbha out T20 tournament Punjab, Baroda and Delhi in last-4 through to semifinals | SMAT score quarterfinals: मुंबई, उत्तर प्रदेश और विदर्भ सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट से बाहर, अंतिम-4 में पंजाब, बड़ौदा और दिल्ली

file photo

googleNewsNext
Highlightsपंजाब के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा।9.2 ओवर में 72 रन की साझेदारी कर टीम की पारी को पटरी पर लाने में सफल रहे।शिवम दुबे की 36 गेंद में 28 रन की पारी के दम पर मुंबई ने आठ विकेट पर 148 रन बनाये।

SMAT score quarterfinals: भारतीय टी20 टीम में जगह बनाने वाले रिंकू सिंह की 33 गेंद में 77 रन की पारी के बावजूद उत्तर प्रदेश को सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में गुरुवार को यहां पंजाब के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। क्वार्टर फाइनल के अन्य मैचों में बड़ौदा ने मुंबई को तीन विकेट जबकि दिल्ली ने विदर्भ को 49 रन से हराया।

पंजाब के खिलाफ रिंकू ने अपनी पारी में छह छक्के जड़े और चौथे विकेट के लिए 8.5 ओवर में समीर रिजवी (29 गेंद में 42 रन) के साथ 116 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को तीन विकेट पर 169 रन तक पहुंचाया। पंजाब ने 19.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। उत्तर प्रदेश को कप्तान करण शर्मा (24 गेंद में 14 रन) की धीमी पारी का खामियाजा भुगतना पड़ा।

पंजाब ने शुरुआती चार ओवर में 14 रन के अंदर अभिषेक शर्मा (12), प्रभसिमरन सिंह (शून्य) और कप्तान मनदीप सिंह (एक रन) के विकेट गंवा दिये। अनमोलप्रीत सिंह (29 गेंद में 43 रन) और नेहाल वढेरा (39 गेंद में 52 रन) ने 9.2 ओवर में 72 रन की साझेदारी कर टीम की पारी को पटरी पर लाने में सफल रहे।

इसके बाद सानवीर सिंह (13 गेंद में 35 रन) और रमनदीप सिंह (13 गेंद में 22 रन) ने टीम को जीत दिला दी। बड़े खिलाड़ियों से सजी मुंबई की टीम बड़ौदा के खिलाफ असरदार बल्लेबाजी नहीं कर सकी। शिवम दुबे की 36 गेंद में 28 रन की पारी के दम पर मुंबई ने आठ विकेट पर 148 रन बनाये।

बड़ौदा ने सात विकेट गंवाकर आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के लिए विष्णु सोलंकी ने 30 गेंद में नाबाद 49 रन बनाये। दिल्ली ने अनुज रावत (53 गेंद में 68 रन) और कप्तान यश ढुल (29 गेंद में 43 रन) की प्रभावी पारियों से छह विकेट पर 176 रन बनाने के बाद विदर्भ की पारी को नौ विकेट पर 137 रन पर रोक दिया। विदर्भ के लिए भारतीय गेंदबाज उमेश यादव ने 30 रन देकर चार विकेट लिये लेकिन उन्हें टीम के अन्य गेंदबाजों का साथ नहीं मिला। 

Open in app