यूएई के कार्तिक मयप्पन के नाम टी20 वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक, श्रीलंका के खिलाफ मैच में किया कमाल

यूएई के स्पिन गेंदबाज कार्तिक मयप्पन ने टी20 वर्ल्ड कप-2022 के मैच में मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक विकेट लिया। वे टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में हैट्रिक लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं।

By विनीत कुमार | Published: October 18, 2022 03:37 PM2022-10-18T15:37:29+5:302022-10-18T15:45:04+5:30

UAE vs Sri Lanka match Karthik Meiyappan first bowler to take hat-trick of T20 World Cup 2022 | यूएई के कार्तिक मयप्पन के नाम टी20 वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक, श्रीलंका के खिलाफ मैच में किया कमाल

टी20 वर्ल्ड कप: यूएई के कार्तिक मयप्पन ने लिया हैट्रिक (फोटो- ट्विटर, आईसीसी)

googleNewsNext
Highlightsयूएई के लेग स्पिन गेंदबाज कार्तिक मयप्पन बने टी20 वर्ल्ड कप-2022 में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज।श्रीलंका के खिलाफ मैच में मयप्पन ने चार ओवरों में 19 रन देकर तीन विकेट झटके।मयप्पन टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में हैट्रिक लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं।

गीलॉल्ग (ऑस्ट्रेलिया): यूएई के लेग स्पिन गेंदबाज कार्तिक मयप्पन मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ मैच में इतिहास रचते हुए टी20 वर्ल्ड कप-2022 में हैट्रिक विकेट लेने वाले पहले बॉलर बन गए। 22 साल के मयप्पन ने ये कमाल श्रीलंकाई पारी के 15वें ओवर में किया।

मयप्पन ने 15वें ओवर की चौथी गेंद पर सबसे पहले भानुका राजपक्षे को बासिल हामिद के हाथों कैच कर पवेलियन की राह दिखाई। इस समय श्रीलंका का स्कोर 117 रन था और उसे ये तीसरा झटका लगा था। इसके बाद अगले ही ओवर में मयप्पन ने चारिथ असलांका को आउट कर लगातार दूसरा विकेट झटका। अगली गेंद पर और 15वें ओवर की छठी गेंद पर मयप्पन ने श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका को आउट कर हैट्रिक पूरी की।

इसके साथ मयप्पन का ये ओवर खत्म होते-होते श्रीलंका 117 रन पर पांच विकेट गंवा चुका था। मयप्पन ने इस मैच में चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट झटके।

मयप्पन अब ब्रेट ली (2007), कर्टिस कैंपर (2021), वानिंदु हसरंगा (2021) और कगिसो रबाडा (2021) के बाद टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में हैट्रिक लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। मयप्पन पुरुषों के विश्व कप (T20I या ODI) में किसी टेस्ट टीम के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले असोसिएट टीम के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं।

बहरहाल, मयप्पन की बदौलत ही एक समय बड़े स्कोर की ओर बढ़ती नजर आ रही श्रीलंकाई टीम आखिरकार पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन बना सकी। श्रीलंका की ओर से सलामी बल्लेबाज पाथुम निशांका ने सबसे अधिक 74 रन बनाए। उन्होंने 60 गेंदों की पारी में दो छक्के और छह चौके लगाए। इसके अलावा कुसल मेंडिस ने 18 और धनंजय डिसिल्वा ने 33 रनों की पारी खेली।

Open in app