U-19 वर्ल्ड कप: फाइनल में भिड़ंत पर ICC सख्त, 3 बांग्लादेशी, 2 भारतीय खिलाड़ियों को दी सजा

U19 World Cup: आईसीसी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत-बांग्लादेश के खिलाड़ियों के बीच हुई भिड़ंत पर की सख्त कार्रवाई

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 11, 2020 09:23 AM2020-02-11T09:23:28+5:302020-02-11T09:28:48+5:30

U19 World Cup: Akash Singh, Ravi Bishnoi among 2 Indians players, 3 Bangladeshi found guilty of violating ICC Code of Conduct | U-19 वर्ल्ड कप: फाइनल में भिड़ंत पर ICC सख्त, 3 बांग्लादेशी, 2 भारतीय खिलाड़ियों को दी सजा

आईसीसी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में हुई भिड़ंत में की कार्रवाई

googleNewsNext
Highlightsआईसीसी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में हुई भिड़ंत पर की कार्रवाईआईसीसी ने बांग्लादेश के 3 और भारत के दो खिलाड़ियों को दी सजा

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद मैदान में भारत और बांग्लादेशी खिलाड़ियों के बीच हुई भिड़ंत को लेकर सख्त कार्रवाई की है और दोनों टीमों के कुल पांच खिलाड़ियों को धारा 3 को उल्लंघन का दोषी करार देते हुए उनके खाते में डिमेरिट पॉइंट जोड़े हैं। रविवार को खेले गए इस फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 3 विकेट से हराकर पहली बार वर्ल्ड कप खिताब जीता था।

फाइनल में भारत पर 3 विकेट से जीत के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ी अपनी ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाने के लिए दौड़ते हुए मैदान में पहुंच गए थे, जिसके बाद दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों को एकदूसरे को धक्का देते और बहस करते देखा गया था। 

आईसीसी ने भारत-बांग्लादेश के 5 खिलाड़ियों को दी सजा

आईसीसी ने फाइनल में हुई इस घटना पर नाराजगी जताते हुए बांग्लादेश के 3 और भारत के दो खिलाड़ियों पर कार्रवाई की है और उनके खाते में डिमेरिट पॉइंट जोड़े हैं।  आईसीसी ने कहा, 'इन घटनाओं की हमारे खेल में कोई जगह नहीं है।'

आईसीसी ने धारा तीन के उल्लंघन के लिए बांग्लादेशी टीम के तोहीद ह्रदय, शमीम हुसैन और रकीबुल हसन के खाते में 6-6 डिमेरिट अंक जोड़े हैं, जबकि भारत दो खिलाड़ियों आकाश सिंह और रवि बिश्नोई को 5-5 डिमेरिट अंक दिए हैं। 

आईसीसी के बयान के मुताबिक, पांच खिलाड़ियों को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट फॉर प्लेयर्स एंड सपोर्ट पर्सनेल के लेवल 3 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है ... (उन पर) कोड के अनुच्छेद 2.21 का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था, जबकि बिश्नोई पर 2.5 के उल्लंघन का एक और आरोप भी लगा था था।'

उन्होंने कहा, "सभी पांच खिलाड़ियों ने आईसीसी अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप मैच रेफरी ग्रीम लेबरॉय द्वारा प्रस्तावित प्रतिबंधों को स्वीकार कर लिया है।"

वहीं फाइनल में 4 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज रवि बिश्नोई को धारा 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर उन्हें 2 अतिरिक्त डिमेरिट अंक दिए गए हैं। ये धारा किसी खिलाड़ी को ऐसी 'भाषा या भाव-भंगिमा दिखाने के लिए दी जाती है, जो आक्रामक प्रतिक्रिया के लिए उकसाती है।'

Open in app