नेपाल से जुड़े सचिन तेंदुलकर, अब निभाएंगे ये बड़ी जिम्मेदारी

भारत की ओर से 463 वनडे खेलने वाले तेंदुलकर ने इस फॉर्मेट में 86.23 की स्ट्राइक के साथ 18,426 रन बनाए हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 19, 2019 12:54 PM2019-11-19T12:54:09+5:302019-11-19T14:47:42+5:30

Tendulkar raises awareness for brain development in Kathmandu | नेपाल से जुड़े सचिन तेंदुलकर, अब निभाएंगे ये बड़ी जिम्मेदारी

नेपाल से जुड़े सचिन तेंदुलकर, अब निभाएंगे ये बड़ी जिम्मेदारी

googleNewsNext

भारत के चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर यूनिसेफ नेपाल के ‘बैट फोर ब्रेन डेवलपमेंट’ अभियान के प्रति जागरूकता जगाने के लिये नेपाल के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। यूनिसेफ के दूत तेंदुलकर नेपाल की महिला टीम के साथ मैच खेले, पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन किये और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात की।

तेंदुलकर ने ट्वीट किया ,‘‘तबीयत खराब होने के बावजूद मुझसे मिलने के लिये धन्यवाद प्रधानमंत्री श्री ओली जी। आप जल्दी स्वस्थ हों। नेपाल में मिले प्यार से अभिभूत हूं।’’ तेंदुलकर 2013 में यूनिसेफ के दक्षिण एशिया ब्रांड दूत बने थे।

भारत की ओर से 463 वनडे खेलने वाले तेंदुलकर ने इस फॉर्मेट में 86.23 की स्ट्राइक के साथ 18,426 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 49 शतक समेत 96 अर्धशतक भी जमाए। वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 200 मैचों में इस खिलाड़ी ने 51 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15,921 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में सचिन 2 हजार से ज्यादा चौके लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 2058 चौके जड़े हैं।

(भाषा इनपुट के साथ)

Open in app