X (Twitter) Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' का सर्वर हुआ डाउन, यूजर्स का कमेंट्स के जरिए फुटा गुस्सा
By आकाश चौरसिया | Updated: April 11, 2024 12:35 IST2024-04-11T12:15:19+5:302024-04-11T12:35:08+5:30
X (Twitter) Down for Users: एक्स प्लेटफॉर्म पर अचानक से सर्वर डाउन हो गया और इस कारण यूजर्स ने कमेंट्स कर अपनी बात रखी। साथ ही प्लेटफॉर्म से पूछा कि आखिर कब शुरू होगी सेवा..

फोटो क्रेडिट- (एक्स)
Twitter Down for Users: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर सर्विस के डाउन हो जाने से एक्स पर यूजर्स के बीच व्यापक आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस दौरान एक्स ने पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया है, ऐसे में यूजर्स किसी भी तरह के पोस्ट भी नहीं कर पाएं, यहां तक कि पेज भी खुलने में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
एक्स से पहले (Meta) द्वारा संचालित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सप (Whatsapp) और इंस्टाग्राम (Instagram) को भी इसी महीने इन दिक्कतों का सामना करना पड़ा था, जब उसके यूजर्स करीब एक घंटे तक सुविधा का लाभ लेने में असफल रहे थे। मार्च में भी देखेंगे तो पाएंगे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, मैसेंजर और अन्य प्लेटफॉर्म को भी इसका सामना करना पड़ा था, जब सर्वर बैठ गया था और उस समय भी यूजर्स कह रहे थे कि हम कुछ भी पोस्ट नहीं कर पा रहे हैं।
इस रफ्तार पर सोशल मीडिया यूजर अभिषेक बंसल ने ट्वीट कर कहा, "बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया का सर्वर डाउन हो गया"।
BGMI Server Down?#bgmipic.twitter.com/GMCNQypmnW
— Abhishek Bansal (@Abhishek_ban23) April 11, 2024
दूसरे यूजर ने कहा कि बीजीएमआई सर्वर डाउन होने पर सर्वर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसलिए जल्दी से इसका निपटारा होना चाहिए।
Server didn't response bgmi server down 😂#bgmiserverdown#bgmibanpic.twitter.com/7xoF9lPqlU
— Sunny Bhagat (@xtwiter918) April 11, 2024
BGMI SERVER DOWN 🥲#bgmipic.twitter.com/SCrngjQJcA
— Amey Kumar Jha ( SWING TRADER📊 ) (@trader_amay) April 11, 2024
#bgmi down. Request timeout displaying continuously.
— Deepak kumar (@dipkkmr) April 11, 2024