T20 World Cup: पाकिस्तान से मिली हार से दुखी, अफगानिस्तान पूर्व कप्तान असगर अफगान बोले-संन्यास लेने का फैसला किया, मेरे लिए मुश्किल था

T20 World Cup: तैंतीस साल के असगर अफगान ने छह टेस्ट, 114 वनडे और 75 टी20 अंतरराष्ट्रीय (नामीबिया के खिलाफ मैच को मिलाकर) मैच खेले हैं। उन्होंने सभी प्रारूपों में 4246 रन बनाये हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 31, 2021 06:43 PM2021-10-31T18:43:15+5:302021-10-31T18:44:11+5:30

T20 World Cup Saddened defeat Pakistan Afghanistan's former captain Asghar Afghan decided retire it was difficult for me | T20 World Cup: पाकिस्तान से मिली हार से दुखी, अफगानिस्तान पूर्व कप्तान असगर अफगान बोले-संन्यास लेने का फैसला किया, मेरे लिए मुश्किल था

सभी प्रारूपों में 4246 रन बनाये हैं।

googleNewsNext
Highlightsअफगान ने रविवार को नामीबिया के खिलाफ 23 गेंद में 31 रन बनाये।अफगानिस्तान की टीम तीन नवंबर को भारत से भिड़ेगी।सात नवंबर को न्यूजीलैंड के सामने होगी।

T20 World Cup: पूर्व कप्तान असगर अफगान ने कहा कि उन्होंने मौजूदा टी20 विश्व कप के बीच में ही संन्यास लेने का फैसला इसलिये किया क्योंकि उन्हें और उनके साथी खिलाड़ियों को पिछले मैच में पाकिस्तान से मिली हार से काफी दुख हुआ था।

अफगानिस्तान को सुपर 12 चरण के पिछले मैच में पाकिस्तान से पांच विकेट से हार मिली थी जिसमें आसिफ अली ने 19वें ओवर में चार छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलायी थी। पाकिस्तान को अंतिम दो ओवर में जीत के लिये 24 रन चाहिए थे। इस मैच को 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि अफगान ने नामीबिया के खिलाफ मैच के बाद संन्यास लेने के फैसले की घोषणा कर दी।

बतौर कप्तान उनके नाम सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीत दिलाने का रिकार्ड है। अफगानिस्तान की 115 मैचों में अगुआई करने वाले अफगान ने नामीबिया के खिलाफ पहली पारी खत्म होने के बाद अपने आंसू पोंछते हुए कहा, ‘‘पिछले मैच में हम काफी आहत हो गये थे इसलिये मैंने संन्यास लेने का फैसला किया। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘काफी सारी यादे हैं, यह मेरे लिए मुश्किल था। लेकिन मुझे संन्यास लेना था। ’’ तैंतीस साल के इस खिलाड़ी ने छह टेस्ट, 114 वनडे और 75 टी20 अंतरराष्ट्रीय (नामीबिया के खिलाफ मैच को मिलाकर) मैच खेले हैं। उन्होंने सभी प्रारूपों में 4246 रन बनाये हैं।

अफगान ने रविवार को नामीबिया के खिलाफ 23 गेंद में 31 रन बनाये। उन्होंने कहा, ‘मैं युवाओं को मौका देना चाहता हूं। मुझे लगता है कि इसके लिये यह अच्छा मौका है। काफी लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि अभी क्यों लेकिन यह ऐसी चीज है जिसका मैं जवाब नहीं दे सकता।’ अफगानिस्तान की टीम तीन नवंबर को भारत से भिड़ेगी और फिर सात नवंबर को न्यूजीलैंड के सामने होगी। 

Open in app