T20 World Cup: इंग्लैंड के खिलाफ करारी हार, ऑस्ट्रेलिया खेमा परेशान, अब बांग्लादेश और वेस्टइंडीज से टक्कर, दिग्गज खिलाड़ी ने कहा- स्पिनर से बचना होगा

T20 World Cup: लेग स्पिनर एडम जंपा हाल में बांग्लादेश के खिलाफ उसकी सरजमीं पर पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में आस्ट्रेलिया की 1-4 की हार के संदर्भ में बोल रहे थे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 31, 2021 05:29 PM2021-10-31T17:29:36+5:302021-10-31T17:31:00+5:30

T20 World Cup  England Australia camp upset clash Bangladesh and West Indies leg spinner adam zampa spinner avoided | T20 World Cup: इंग्लैंड के खिलाफ करारी हार, ऑस्ट्रेलिया खेमा परेशान, अब बांग्लादेश और वेस्टइंडीज से टक्कर, दिग्गज खिलाड़ी ने कहा- स्पिनर से बचना होगा

जोस बटलर जैसे बड़े शॉट मारने वाले खिलाड़ी की तुलना में अलग तरह की चुनौती पेश करेंगे।

googleNewsNext
Highlightsआस्ट्रेलिया ने ग्रुप एक के अपने तीन मैचों में से दो में जीत दर्ज की है।अब बांग्लादेश और वेस्टइंडीज से भिड़ना है।आस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की भिड़ंत गुरुवार को दुबई में होगी।

T20 World Cup: इंग्लैंड के खिलाफ करारी हार से उबरकर ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप में यहां बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

आस्ट्रेलिया ने ग्रुप एक के अपने तीन मैचों में से दो में जीत दर्ज की है और उसे अब बांग्लादेश और वेस्टइंडीज से भिड़ना है। इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में तीन ओवर में 37 रन लुटाने वाले लेग स्पिनर एडम जंपा ने बांग्लादेश के संदर्भ में कहा, ‘‘वे जो कर सकते हैं उसे लेकर हम चिंतित हैं।’’

जंपा हाल में बांग्लादेश के खिलाफ उसकी सरजमीं पर पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में आस्ट्रेलिया की 1-4 की हार के संदर्भ में बोल रहे थे। हालांकि जंपा ने कहा, ‘‘उस सीरीज के लिए ढाका में विकेट संभवत: सबसे खराब अंतरराष्ट्रीय विकेट थे जिन पर हम खेले हैं।’’

इस लेग स्पिनर ने साथ ही कहा कि बांग्लादेश के बल्लेबाज शनिवार को आस्ट्रेलिया की गेंदबाजी को अकेले दम पर ध्वस्त करने वाले इंग्लैंड के जोस बटलर जैसे बड़े शॉट मारने वाले खिलाड़ी की तुलना में अलग तरह की चुनौती पेश करेंगे। बांग्लादेश ने अब तक अपने तीनों मुकाबले गंवाए हैं और टीम सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है। आस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की भिड़ंत गुरुवार को दुबई में होगी।

Open in app