इस अंग्रेज बल्लेबाज ने 25 गेंदों में शतक जड़ते हुए मचाया तहलका, एक ओवर में 6 छक्के समेत पारी में जड़े 11 छक्के

Will Jack: इंग्लैंड के 20 वर्षीय युवा बल्लेबाज विल जैक्स ने दुबई में टी20 मैच में जोरदार प्रदर्शन करते हुए महज 25 गेंदों में तूफानी शतक जड़ते हुए मचाया तहलका

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 22, 2019 10:53 AM2019-03-22T10:53:05+5:302019-03-22T10:53:05+5:30

Surrey Will Jacks Smashes 25-Ball Century, six sixes in an over in T10 match | इस अंग्रेज बल्लेबाज ने 25 गेंदों में शतक जड़ते हुए मचाया तहलका, एक ओवर में 6 छक्के समेत पारी में जड़े 11 छक्के

टी10 मैच में विल जैक्स ने 25 गेंदों में ठोक दिया शतक

googleNewsNext

इंग्लैंड के क्रिकेटर बिल जैक्स को महज कुछ दिन पहले तक उनके ही देश में ज्यादा लोग नहीं जानते थे। लेकिन इस 20 वर्षीय क्रिकेटर ने गुरुवार को दुबई में महज 25 गेंदों में शतक जड़ते हुए पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया। हालांकि दुर्भाग्य से विल जैक्स का ये धमाकेदार प्रदर्नश रिकॉर्ड बुक में दर्ज नहीं होगा क्योंकि मैच को आधिकारिक दर्जा नहीं दिया गया था। 

दुबई में खेले गए टी10 प्री-सीजन मैच में सरे के लिए खेलते हुए लैंकशर के खिलाफ बिल जैक्स ने सिर्फ 25 गेंदों में शतक जड़ा और 30 गेंदों में 8 चौके और 11 छक्के जड़ते हुए 105 रन ठोक दिए। इस तूफानी पारी में एक ओवर में लगाए गए छह छक्के भी शामिल थे। 

उनकी इस तूफानी पारी की मदद से सरे ने महज 10 ओवरों में 3 विकेट पर 176 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में लैंकशर की टीम 9 विकेट पर 81 रन ही बना सकी। सरे के लिए विल जैक्स से लगभग दोगुनी उम्र वाले गेरेथ बैटी ने 21 रन देकर 4 विकेट झटके।

ये अगले महीने से शुरू होने वाले काउंटी सीजन से पहले दोनों टीमों के लिए प्री-सीजन मैच था। विल जैक्स ने दुबई में कैसे लैंकशर के गेंदबाजों की मैदान के चारों तरफ धुनाई की, इसका वीडियो देखें।


इसलिए नहीं तोड़ पाए गेल के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड 

अगर इस मैच को आधिकारिक दर्जा प्राप्त होता तो प्रोफेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक का क्रिस गेल का रिकॉर्ड टूट जाता, जो उन्होंने 2013 आईपीएल में 30 गेंदों में शतक जड़ते हुए बनाया था।

हालांकि भले ही जैक्स के नाम सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड न दर्ज हुआ हो लेकिन उन्होंने टी10 क्रिकेट में पिछले साल बनाए गए एलेक्स हेल्स के सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर (87) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 

अपनी इस तूफानी पारी के बाद विल जैक्स ने आईसीसी से कहा, 'पहली ही गेंद से मैंने सिर्फ अपने शॉट्स खेलने की कोशिश की।' 

उन्होंने कहा, 'पहले कुछ ओवर के बाद मेरा इरादा हर गेंद पर छक्के लगाने का था, और चार छक्के लगाने के बाद मैंने सोचा कि मैं छह छक्के भी लगा सकता हूं। मैंने पहले कभी ये नहीं किया था और इसे करना शानदार था, और इसका मैं हमेशा लुत्फ उठाऊंगा।'

सरे के लिए खेलते हैं विल जैक्स

जैक ने पिछले सीजन में सरे के लिए प्रथम श्रेणी, लिस्ट-ए और टी20 क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने ग्लोसेस्टरशर के खिलाफ रॉयल लंदन कप के मैच में 100 गेंदों में 121 रन बनाए थे। 

जैक ने अब तक आठ प्रथम श्रेणी मैच ही खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.10 के औसत से 310 रन बनाए हैं। जैक्स इंडिया लायंस की उस टीम का हिस्सा थे, जो तिरुवनंतपुरम में भारत-ए के खिलाफ खेली थी। 

Open in app