भारत ने रद्द किया श्रीलंका का दौरा, पर कोच मिकी आर्थर ने कहा, 'हमारे खिलाड़ी अगले महीने से वापसी को तैयार'

Mickey Arthur: कोच मिकी आर्थर ने कहा है कि श्रीलंकाई खिलाड़ी जुलाई से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को तैयार हैं, श्रीलंका में 20 मार्च से ही लॉकडाउन घोषित है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 13, 2020 09:58 AM2020-06-13T09:58:57+5:302020-06-13T09:59:32+5:30

Sri Lanka Coach Mickey Arthur Says players are raring to play international cricket again | भारत ने रद्द किया श्रीलंका का दौरा, पर कोच मिकी आर्थर ने कहा, 'हमारे खिलाड़ी अगले महीने से वापसी को तैयार'

कोच मिकी आर्थर ने कहा कि श्रीलंकाई टीम अगले महीने से क्रिकेट खेलने को तैयार है (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsकोच मिकी आर्थर ने कहा, 'श्रीलंकाई खिलाड़ी अगले महीने के लिए तैयार हैं, वे क्रिकेट खेलने को तैयार हैं'कोच मिकी आर्थर ने कहा, 'हमने बहुत सारी कंडिशनिंग की है और हर दिन हमने उनकी गेंदबाजी को आगे बढ़ाया है'

भले ही भारत ने कोरोना वायरस की वजह से इस महीने होने वाले श्रीलंका का दौरा स्थगित कर दिया है लेकिन ये देश क्रिकेट मैदान पर वापसी को तैयार है। कोच मिकी आर्थर ने कहा कि उनकी टीम ने लॉकडाउन के बाद अपना पहला ट्रेनिंग सेशन पूरा कर लिया।

आर्थर ने पत्रकारों से कहा कि 'रिटर्न-टू-प्ले' कार्यक्रम इस महीने की शुरुआत में शुरू हुआ था और सफल रहा, जिसमें आवासीय ट्रेनिंग में 13 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

कोच मिकी आर्थर ने कहा, श्रीलंकाई टीम वापसी के लिए तैयार

एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्थर ने कहा, 'हमने बहुत सारी कंडिशनिंग की है और हर दिन हमने उनकी गेंदबाजी को आगे बढ़ाया है।' उन्होंने कहा, 'तो वे अगले महीने के लिए तैयार हैं, वे क्रिकेट खेलने को तैयार हैं।'

अगला ट्रेनिंग सेशन एक हफ्ते में शुरू होना है, हालांकि श्रीलंकाई टीम को अब भी नहीं पता कि वे दोबारा कब से खेलेंगे। भारतीय टीम जिसे इस महीने तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करना था, उसने कोरोना वायरस की वजह से ये दौरा रद्द कर दिया।

श्रीलंका में क्रिकेट 13 मार्च से ही थमा हुआ है जब इंग्लैंड की टीम ने कोरोना की वजह से दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले प्रैक्टिस मैच से हट गई थी।

आर्थर ने 20 मार्च को लॉकडाउन लगने के बाद से राष्ट्रीय टीम के कई खिलाड़ियों के लिए होम-ट्रेनिंग का खाका तैयार किया था। कोलंबो में 27 मई को 24 घंटे के कर्फ्यू में ढील दी गई थी लेकिन रात का कर्फ्यू अभी भी जारी है।

कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने कहा कि राजधानी में 24 घंटे के कर्फ्यू के दौरान सुस्ती के बाद ट्रेनिंग करना आसान नहीं था। इसलिए घर पर ट्रेनिंग की। करुणारत्ने ने कहा, 'यहां तक कि जब हम पहले दिन ट्रेनिंग कर रहे हैं, तो ये बहुत कठिन है, लेकिन अब मैं शेप में आ रहा हैं और अपनी फिटनेस वापस पा रहा हूं।'

'हम वापसी करने और इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की कोशिश कर रहे हैं।'

Open in app