क्रिकेट के बाद अब बतौर गवर्नर नई पारी शुरू करने जा रहा ये दिग्गज गेंदबाज

By भाषा | Published: November 27, 2019 07:20 PM2019-11-27T19:20:04+5:302019-11-27T19:20:04+5:30

Spin legend Muralitharan to be governor of Sri Lanka's North Province | क्रिकेट के बाद अब बतौर गवर्नर नई पारी शुरू करने जा रहा ये दिग्गज गेंदबाज

क्रिकेट के बाद अब बतौर गवर्नर नई पारी शुरू करने जा रहा ये दिग्गज गेंदबाज

googleNewsNext

श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन जल्द ही देश के तमिल बहुल क्षेत्र नार्दन प्रोविन्स के गवर्नर के रूप में एक अलग तरह की पारी शुरू कर सकते हैं। मीडिया की बुधवार की रिपोर्टों के अनुसार श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने उन्हें इस पद को स्वीकार करने के लिये निजी तौर पर निमंत्रण भेजा है।

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 800 विकेट लेने वाले 47 वर्षीय मुरलीधरन उन तीन नये गवर्नर में शामिल हैं जिनको राजपक्षे ने इस पद के लिये चुना है। डेली मिरर समाचार पत्र ने राष्ट्रपति सचिवालय के सूत्रों के हवाले से कहा, ‘‘राष्ट्रपति गोटवाया राजपक्षे ने मुरलीधरन को नार्दर्न प्रोविन्स का गवर्नर पद संभालने के लिये निजी तौर पर आमंत्रित किया है।’’ मुरलीधरन ने मार्च 2005 में चेन्नई की रहने वाली मधिमलार राममूर्ति से शादी की थी। उन्होंने 2010 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। भाषा पंत मोना मोना

Open in app