आयरलैंड के लिए खेलने वाले पंजाब में जन्मे सिमी सिंह ने रचा इतिहास, वनडे क्रिकेट में पहले कभी नहीं हुआ था ऐसा

आयरलैंड के क्रिकेटर सिमी सिंह 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए वनडे में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। ये कारनामा उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया।

By विनीत कुमार | Published: July 17, 2021 12:39 PM2021-07-17T12:39:38+5:302021-07-17T12:39:38+5:30

Simi Singh Irish cricketer of Punjab born becomes first to smash ODI century at No 8 | आयरलैंड के लिए खेलने वाले पंजाब में जन्मे सिमी सिंह ने रचा इतिहास, वनडे क्रिकेट में पहले कभी नहीं हुआ था ऐसा

आयरलैंड के सिमी सिंह ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड (फोटो- ट्विटर, आईसीसी)

googleNewsNext
Highlightsदक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में सिमी सिंह ने मचाया धमालसिमी सिंह ने 91 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली और नाबाद रहेतीसरे वनडे में आयरलैंड को हालांकि 70 रनों से हार का सामना करना पड़ा

आयरलैंड के लिए क्रिकेट खेलने वाले और पंजाब में जन्में सिमी सिंह ने इतिहास रच दिया है। वे वनडे में नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। सिमी ने ये वर्ल्ड रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में बनाया। 

हालांकि इसके बावजूद दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को हराकर दुनिया को चौंकाने वाली आयरलैंड की टीम को 70 रनों से हार का सामना करना पड़ा। बहरहाल, ये तीन वनडे मैचों की ये सीरीज बराबरी पर छूटी। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था।

दक्षिण अफ्रीका ने खड़ा किया विशाल स्कोर

डबलिन में खेले गए इस मैच में टॉस दक्षिण अफ्रीका ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम के लिए शुरुआत बेहद शानदार रही और जनेमन मलान और क्विंटन डि कॉक ने पहले विकेट के लिए 225 रनों की साझेदारी की। मलान 169 गेंदों पर 177 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि डि कॉक 120 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

मलान ने अपनी पारी में 16 चौके और 6 छक्के जड़े। डि कॉक ने 91 गेंदों की पारी में 11 चौके और पांच छक्के लगाए। इसके अलावा वान डेर डसेन ने 30 रनों की पारी खेली। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 346 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

आयरलैंड की खराब शुरुआत पर सिमी सिंह चमके

दक्षिण अफ्रीका की ओर से मिले 347 रनों के लक्ष्य का पीछे करने उतरी आयरलैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम एक समय 92 रनों पर 6 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद सिमी बैटिंग करने आए और फिर उन्होंने एक ऐतिहासिक पारी खेली।

कर्टिस कैंफर ने भी उनका बखूबी साथ देते हुए 54 गेंदों पर 54 रन बनाए। वहीं, सिमी ने 91 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 100 रन बनाए और नाबाद लौटे। आखिरकार आयरलैंड की टीम 47.1 ओवर में 276 रनों पर सिमट गई।

Open in app