शुभमन गिल ने खोला अपनी सफलता का राज, टीम इंडिया के इन दो दिग्गज खिलाड़ियों को दिया सफलता का श्रेय

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में शुभमन गिल के शानदार प्रदर्शन के बाद आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें एक करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा था।

By भाषा | Published: August 23, 2019 12:46 AM2019-08-23T00:46:10+5:302019-08-23T00:46:10+5:30

Shubman Gill credits Rahul Dravid, Yuvraj Singh for his continued success | शुभमन गिल ने खोला अपनी सफलता का राज, टीम इंडिया के इन दो दिग्गज खिलाड़ियों को दिया सफलता का श्रेय

शुभमन गिल ने खोला अपनी सफलता का राज, टीम इंडिया के इन दो दिग्गज खिलाड़ियों को दिया सफलता का श्रेय

googleNewsNext
Highlightsशुभमन गिल ने इस महीने की शुरुआत में वेस्टइंडीज ए के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था।गिल प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं।

नई दिल्ली, 22 अगस्त। उसके स्ट्रोक्स भले ही विराट कोहली की तरह हों, लेकिन क्रिकेट के प्रति शुभमन गिल का रवैया राहुल द्रविड़ से प्रभावित है जिन्होंने इस युवा खिलाड़ी को हर हालत में अपने स्वाभाविक खेल पर डटे रहने की सलाह दी है । दो सप्ताह बाद 20 बरस के होने जा रहे गिल सिर्फ दो वनडे खेलने के बावजूद चर्चा में बने हुए हैं। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में उनका चयन नहीं होने पर हैरानी जताई थी।

इस महीने की शुरुआत में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर बने गिल ने कहा, ‘‘राहुल सर भारतीय अंडर 19 टीम और फिर भारत ए के समय से मेरे कोच हैं। उनसे सबसे अच्छी सलाह जो मुझे मिली, उसे मैं हमेशा जेहन में रखता हूं। वह कहते थे कि हालात कुछ भी हो, मुझे अपना स्वाभाविक खेल नहीं बदलना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं वेस्टइंडीज ए के खिलाफ दोहरे शतक को लाल गेंद के क्रिकेट से अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी कहूंगा।’’ लेकिन स्वाभाविक खेल दिखाने पर भी अनुकूल नतीजे नहीं मिले तो, यह पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने कहा कि यदि तकनीकी रूप से मुझे मजबूत बनना है तो अपने बेसिक खेल के भीतर ही सारे बदलाव होने चाहिये।’’

गिल ने कहा, ‘‘राहुल सर ने मुझसे कहा कि यदि मैंने अपना खेल बदला तो वह स्वाभाविक नहीं होगा और उससे सफलता नहीं मिलेगी । उसका फोकस चुनौतियों का मानसिक रूप से सामना करने पर ही रहेगा।’’

फ्रंटफुट पर गिल के कवर ड्राइव की तुलना कोहली के स्ट्रोक से की जाती है, लेकिन उसने कहा कि यह उसका स्वाभाविक शॉट है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्पिनरों के खिलाफ आक्रामक खेलता हूं। बचपन से ही मैंने स्पिनरों को खूब खेला है। स्पिनरों की मददगार विकेट पर खेलते हुए मैंने यह स्ट्रोक खेलने में महारत हासिल की।’’

वेस्टइंडीज में लिस्ट ए मैचों में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ रहे गिल ने कहा, ‘‘उस श्रृंखला से मेरा आत्मविश्वास बढा। मैं इस तरह की पारियों को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ बड़े स्कोर में बदलना चाहता हूं।’’ तमाम सुर्खियों के बावजूद गिल के पैर जमीन पर है और उसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उसके बारे में क्या कहा जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैदान से बाहर आने पर ही आपको पता चलता है कि आपके बारे में क्या कहा जा रहा है। मैदान पर उतरने के बाद यह सब भूल जाते हैं। आप सिर्फ मैच जीतने पर फोकस करते हैं।’’

कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा एक करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदे गए गिल को दबाव का सामना करने का टैलेंट युवराज सिंह ने सिखाया। उन्होंने कहा, ‘‘युवी पाजी ने मुझे दबाव, शोहरत और सुर्खियों के बीच सामान्य बने रहने के लिये काफी सलाह दी। पंजाब टीम में मेरे सीनियर खिलाड़ी गुरकीरत सिंह मान ने काफी मदद की।’’

Open in app