गुस्से में शोएब अख्तर ने वीरेंद्र सहवाग की पकड़ी थी शर्ट, पूछा- तूने ऐसा कहा?

शोएब अख्तर ने वीरेंद्र सहवाग द्वारा साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच की एक घटना के दावे को खारिज किया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 11, 2020 09:40 AM2020-05-11T09:40:04+5:302020-05-11T09:40:04+5:30

Shoaib Akhtar Denies ‘Baap Baap Hota Hai’ Incident With Virender Sehwag | गुस्से में शोएब अख्तर ने वीरेंद्र सहवाग की पकड़ी थी शर्ट, पूछा- तूने ऐसा कहा?

गुस्से में शोएब अख्तर ने वीरेंद्र सहवाग की पकड़ी थी शर्ट, पूछा- तूने ऐसा कहा?

googleNewsNext
Highlightsसाल 2004 में खेला गया था भारत-पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच।शोएब अख्तर ने वीरेंद्र सहवाग के दावे को किया खारिज।

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने वीरेंद्र सहवाग के उस दावे को खारिज किया है, जिसमें उन्होंने मुल्तान टेस्ट के दौरान अख्तर को करारा जवाब देने की बात कही थी।

हेलो ऐप पर लाइव वीडियो सेशन के दौरान रावलपिंडी एक्सप्रेस से पूछा गया कि, "वीरेंद्र सहवाग अक्सर ये कहते हैं कि मुल्तान में शोएब अख्तर उन्हें बार-बार कह रहे थे कि तू हुक कर, और वीरेंद्र सहवाग ने कह दिया कि तू भीख मांगना बंद कर, क्या सच में ऐसी घटना हुई थी?"

अख्तर ने कहा, "अगर कोई मुझे ऐसी बात कह देगा तो मैं उसको छोड़ूंगा? आपको लगता है कि मैं छोड़ दूंगा उसको? 2011 के वर्ल्ड कप में वीरेंद्र सहवाग का शर्ट पकड़कर पूछा कि क्या तूने ऐसी बात टीवी पर कही... तो सहवाग ने कहा कि मैंने बिल्कुल नहीं कही... मुकर गया... गौतम गंभीर साथ में बैठा हुआ था... मैंने कहा कि अगर तूने ये बात की और मैंने सुन लिया, तो छोड़ूंगा नहीं... सोचो अगर वो बात ऐसी करे और मैं उसे छोड़ दूं..."

भारत ने जीता था मैच: सहवाग ने इसी टेस्ट मैच में 309 रन की नाबाद पारी खेली थी, जबकि सचिन तेंदुलकर 194 रन बनाकर नॉटआउट रहे थे। इन पारियों के दम पर भारत ने ये मुकाबला 52 रन से अपने नाम कर लिया था।

अपने करियर में सहवाग ने 104 टेस्ट और 251 वनडे मैच खेले। एकदिवसीय मुकाबलों में सहवाग ने 15 शतक लगाए, जबकि टेस्ट में 8586 रन और वनडे में 8273 रन बनाए हैं। उन्होंने अपना अंतिम वनडे 3 जनवरी 2013 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। वनडे में सहवाग का सर्वोच्च स्कोर 219 रन रहा।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सहवाग ने कुल 17253 रन बनाए। उनके नाम टेस्ट मैच में दो बार तिहरा शतक बनाने रिकॉर्ड दर्ज है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सहवाग ने 394 रन बनाए। सहवाग ने टेस्ट में 40 विकेट और वनडे में 96 विकेट लिए थे।

Open in app