गौतम गंभीर का संन्यास पर भावुक बयान, 'समय पूरा हो चुका है गौती' का अंदर से आता शोर परेशान करने लगा था'

Gautam Gambhir: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज गौतम गंभीर ने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा है कि समय पूरा हो चुका है का शोर परेशान करने लगा था

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 5, 2018 02:08 PM2018-12-05T14:08:06+5:302018-12-05T14:08:06+5:30

Sharp disturbing noise of It's Over Gauti Got To Me, Gautam Gambhir on his Retirement | गौतम गंभीर का संन्यास पर भावुक बयान, 'समय पूरा हो चुका है गौती' का अंदर से आता शोर परेशान करने लगा था'

गौतम गंभीर ने लिया क्रिकेट से संन्यास

googleNewsNext

भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास का ऐलान कर दिया। 37 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज गंभीर, जो भारत की दो वर्ल्ड कप जीत के हीरो रहे, ने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो के जरिए अपने संन्यास का ऐलान किया।

 गंभीर ने कहा कि 6 दिसंबर से आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेला जाने वाले रणजी ट्रॉफी मैच उनका आखिरी मैच होगा। गंभीर ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल और 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। 

गंभीर ने सोशल मीडिया पर शेयर एक वीडियो संदेश में कहा, 'सबसे मुश्किल निर्णय अक्सर भारी मन से लिए जाते हैं। उसी गंभीर मन से मैंने एक ऐलान करने का निर्णय लिया है, जिसे लेकर मैं पूरे जीवन खौफजदा रहा।'  


भारत के लिए आखिरी टेस्ट दो साल पहले 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलने वाले गंभीर ने कहा, 'ये विचार मेरे दिमाग में दिन-रात चलता रहा। ये फ्लाइट में मेरे साथ किसी परेशान करने वाले अतिरिक्त सामान की तरह चलता रहा, ये मेरे साथ प्रैक्टिस सेशन में भी बना रहा, एक खतरनाक गेंदबाज की तरह मेरा मजाक उड़ाता रहा। किसी और दिन इसने मेरे डिनर का स्वाद भयानक बना दिया।'  

गंभीर ने कहा,  हर बार जब भी मैं भारत, या केकेआर या दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलने के लिए उतरा, ये विचार एक तेज परेशान करने वाले शोर में बदल गया और ड्रेसिंग रूम तक मेरे साथ चलता रहा और चिल्लाता रहा, 'समय पूरा हो चुका है गौती'  

गंभीर ने कहा कि ये विचार 2014 के आईपीएल के दौरान हावी हो गया था और उनके लिए सबसे बड़ा उतार रहा टूर्नामेंट में तीन बार डक पर आउट होना, और इसके बाद से चीजें खराब ही होती गईं। उन्होंने कहा, 'मैं उस घने अंधेरे में अपने आत्मविश्वास की तलाश कर रहा था लेकिन मैं अपने हाथ उसी परेशान करने वाली आवाज तक ही पहुंचा सका, जो फिर से वही कह रही थी,  'समय पूरा हो चुका है गौती' 

उन्होंने कहा, '2017 के एक अच्छे घरेलू सीजन के बाद मैं इस साल के आईपीएल में अपने सबसे अच्छे दोस्त की तरह दाखिल हुआ था। मुझे लगा कि वे सभी नकारात्मक आवाजें खत्म हो गई हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए छह मैच और वह आवाज वापस आ गई। और इस बार ये पहले से भी तेज थी। शायद, मेरा समय पूरा हो चुका था, हां, मेरा समय पूरा हो चुका था।' इसलिए, 'मैं देश के लिए 15 साल क्रिकेट खेलने के बाद इस खूबसूरत खेल से रिटायर होना चाहता हूं।'

गंभीर ने कहा, 'मेरे ख्याल से ऊपर कोई मेरी पटकथा लिख रहा था और अब ऐसा लगता है उसकी स्याही खत्म हो चली है! लेकिन साथ ही उसने मेरे लिए कुछ शानदार अध्याय लिखे।'

गौतम गंभीर ने अपने 15 साल के करियर में भारत के लिए 58 टेस्ट में 4154 रन, 147 वनडे में 5238 रन और 37 टी20 इंटरनेशनल में 932 रन बनाए। गंभीर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी कामयाब रहे और उन्होंने 197 प्रथम श्रेणी मैचों में 15041 रन बनाए जबकि लिस्ट-ए क्रिकेट में 10077 रन बनाए।

 

Open in app