शाहिद अफरीदी ने मैच के दौरान वहाब रियाज से कहा, 'पागल है', मजेदार बातचीत का वीडियो वायरल

Shahid Afridi: ग्लोबल टी20 कनाडा में अपनी जोरदार बैटिंग से सुखियां बटोर रहे शाहिद अफरीदी का उनके हमवतन वहाब रियाज के साथ मजेदार बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 31, 2019 05:17 PM2019-07-31T17:17:42+5:302019-07-31T17:20:44+5:30

Shahid Afridi Hilarious Reply To Wahab Riaz in Global T20 Canada goes viral | शाहिद अफरीदी ने मैच के दौरान वहाब रियाज से कहा, 'पागल है', मजेदार बातचीत का वीडियो वायरल

अफरीदी की ग्लोबल टी2 कनाडा में वहाब रियाज के साथ मजेदार बातचीत का वीडियो हुआ वायरल

googleNewsNext

शाहिद अफरीदी ने ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में महज 40 गेंदों में 81 रन की तूफानी पारी खेलते हुए पुरानी दिनों की यादें ताजा कर दीं। अफरीदी की इस पारी की मदद से ब्रॉम्पटन वूल्फ्स ने एडमॉन्टन रॉयल्स को 27 रन से हरा दिया।

इस मैच के दौरान ब्रॉम्पटन वूल्फ्स की पारी के दौरान शाहिद अफरीदी से जुड़ा एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। ब्रॉम्पटन की पारी की आखिरी गेंद पर शाहिद अफरीदी वहाब रियाज के साथ बैटिंग कर रहे थे। 

अफरीदी ने वहाब रियाज को दिया मजेदार जवाब

अफरीदी ने ब्रॉम्पटन की पारी की आखिरी गेंद को लॉन्ग ऑफ पर खेलकर सिंगल लिया, वहाब रियाज ने अफरीदी से पूछा कि क्या वह दूसरा रन लेना चाहते हैं, इसके बाद अफरीदी ने जो मजेदार जवाब दिया, उसका वीडियो सोशल मीडिय में वायरल हो रहा है।

वहाब ने अफरीदी से पूछा, 'लाला, दूसरा (रन) लेना है', इस पर अफरीदी ने मजेदार जवाब देते हुए कहा, 'पागल है, बॉलिंग कौन करेगा।' 

अफरीदी ने इस मैच में 10 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 81 रन की जोरदार पारी खेलते हुए वेस्टइंडीज का स्कोर 50 ओवर में 207/5 तक पहुंचाया।

अफरीदी के अलावा ब्रैम्पटन वूल्फ्स के लिए लेंडल सिमंस ने भी 34 गेंदों में 59 रन की तेज पारी खेली, जबकि एडमॉन्टन रॉयल्स के लिए शादाब खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जबकि बेन कटिंग ने दो विकेट लिए।

इसके बाद रिची बेरिंगटन (28), फाफ डु प्लेसिस (21), जेम्स नीशम (33) और शादाब खान (27) की पारियों के बावजूद एडमॉन्टन रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 180 रन ही बना सकी और अफरीदी की टीम ने मैच 27 रन से जीत लिया।

अब शाहिद अफरीदी की टीम ब्रॉम्पटन वूल्फ्स अपना अगला मैच गुरुवार को विनिपेग हॉक्स के खिलाफ खेलेगी।

Open in app