RR vs SRH: सनराइजर्स की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 4 विकेट से जीत, आखिरी गेंद में अब्दुल समद ने लगाया जीत का छक्का

इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने विरोधी टीम एसआरएच को जीत के लिए 215 रनों का लक्ष्य दिया था, जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 217 रन बना डाले।

By रुस्तम राणा | Published: May 7, 2023 11:13 PM2023-05-07T23:13:15+5:302023-05-07T23:43:42+5:30

RR vs SRH IPL 2023: Sunrisers Hyderabad win by 4 wickets against Rajasthan Royals | RR vs SRH: सनराइजर्स की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 4 विकेट से जीत, आखिरी गेंद में अब्दुल समद ने लगाया जीत का छक्का

RR vs SRH: सनराइजर्स की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 4 विकेट से जीत, आखिरी गेंद में अब्दुल समद ने लगाया जीत का छक्का

googleNewsNext
Highlightsआखिरी गेंद में अब्दुल समद (17) ने छक्का जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाईइस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए RR ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाएजवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 217 रन बना डाले

जयपुर: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2023) के 52वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हराया। आखिरी गेंद में अब्दुल समद (17) ने छक्का जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई। खेल का आखिरी ओवर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कमाल का रहा। अंतिम ओवर में उसे जीत के लिए 17 रन चाहिए थे। गेंदबाज राजस्थान के अनुभवी गेंदबाज संदीप शर्मा थे। जबकि क्रीज पर अब्दुल समद बल्लेबाजी कर रहे थे। पहली गेंद पर समद ने 2 रन दौड़े। दूसरी पर उन्होंने एक शानदार छक्का लगाया।

वहीं तीसरी बॉल पर वह फिर दो रन लेने में सफल रहे। जबकि चौथी गेंद पर उन्होंने सिंगल लिया। पांचवीं गेंद पर स्ट्राइक पर मैक्रो जानसेन ने भी एक रन लिया। ्अब आखिरी गेंद पर जीत के लिए एसआरएच को 5 रन चाहिए थे। आखिरी गेंद जब संदीप शर्मा ने समद को फेंकी तो उन्होंने उस पर शॉर्ट लगाया, पर लॉन्ग ऑफ पर वह कैच लपके गए। लेकिन दिलचस्प यह था कि संदीप की यह आखिरी गेंद नो बॉल थी। इसके बाद फ्री हिट में समद ने छक्का जड़ दिया।  

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए थे। जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 217 रन बना डाले। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी एसआरएच ने बढ़िया बल्लेबाजी की। खासकर टीम के तीन शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने शानदार रन बनाए।

सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 34 गेंद में 55 रन की पारी खेली। उसके बाद राहुल त्रिपाठी ने 47 रन (29) बनाए। जबकि सलामी बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह ने 33 रन (25 गेंद) बनाए।  राजस्थान रॉयल्स की तरफ से युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लिए। कुलदीप यादव और अश्विन को एक-एक विकेट मिला। 

वहीं आरआर की तरफ से जोस बटलर ने आक्रामक पारी खेली। उन्होंने 59 गेंद में 95 रन बनाए। बटलर ने अपनी पारी में 10 चौके और चार छक्के लगाए। यशस्वी जायसवाल ने भी 18 गेंद में 35 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके बाद कप्तान संजू सैमसन 38 गेंद में नाबाद 66 रन बना। सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपने 4 ओवर में 44 रन दिए और एक विकेट लिया। इसी तरह मार्को यानसन ने 4 ओवर में 44 रन लुटाकर एक विकेट लिया। शेष गेंदबाज विकेट लेने में असफल रहे। 

Open in app