RR IPL 2023: अश्विन से पारी की शुरुआत, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान सैमसन ने किया बचाव, जानें क्या कहा

RR IPL 2023: पंजाब ने कप्तान शिखर धवन (56 गेंद में 86 रन, नौ चौके, तीन छक्के) और प्रभसिमरन सिंह (34 गेंद में 60 रन, सात चौके, तीन छक्के) के बीच पहले विकेट की 90 रन की साझेदारी से चार विकेट पर 197 रन बनाए।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 6, 2023 02:37 PM2023-04-06T14:37:11+5:302023-04-06T14:38:15+5:30

RR IPL 2023 Rajasthan Royals captain Sanju Samson says jos Butler finger stitched so Ravichandran Ashwin made open innings | RR IPL 2023: अश्विन से पारी की शुरुआत, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान सैमसन ने किया बचाव, जानें क्या कहा

हार के बाद रविचंद्रन अश्विन से पारी का आगाज कराने के फैसले का बचाव किया।

googleNewsNext
Highlightsएस धवन ने जितेश शर्मा (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े।नाथन एलिस (30 रन पर चार विकेट) ने धारदार गेंदबाजी की।राजस्थान रॉयल्स की टीम सात विकेट पर 192 रन ही बना सकी।

RR IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में बुधवार को यहां पंजाब किंग्स के खिलाफ पांच रन की हार के बाद रविचंद्रन अश्विन से पारी का आगाज कराने के फैसले का बचाव किया। कप्तान संजू सैमसन (42) रॉयल्स की ओर से शीर्ष स्कोरर रहे।

बटलर के पारी का आगाज नहीं करने की स्थिति में देवदत्त पडिक्कल की जगह अश्विन को यह मौका देने के बारे में पूछे जाने पर सैमसन ने मैच के बाद कहा, ‘‘जोस फिट नहीं थे। कैच के बाद उनकी उंगली में टांके लगे थे। पडिक्कल से पारी का आगाज नहीं कराने के बारे में सोच यह थी कि उनके पास दो स्पिनर हैं जिसमें एक बाएं हाथ का और एक लेग स्पिनर है।

बीच के ओवरों में बाएं हाथ का यह बल्लेबाज चाहते थे।’’ जुरेल की जमकर सराहना की। वह पिछले दो सत्रों से हमारे साथ है। हम सभी वास्तव में खुश हैं। जब आप आईपीएल में आते हैं तो आईपीएल शुरू होने से पहले एक सप्ताह का शिविर होता है लेकिन इन लोगों ने हमारी अकादमी में हजारों गेंदों का सामना करते हुए पांच सप्ताह काम किया। हम खुश हैं कि हमारी टीम में उस तरह का बल्लेबाज है।’

बीच के ओवरों में लय गड़बड़ाने से हारे : सैमसन

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि बीच के ओवरों में लय गड़बड़ाने से उनकी टीम को इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के हाथों पांच रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स की टीम 198 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिर में सात विकेट पर 192 रन ही बना पाई।

सैमसन ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘ हमने वास्तव में अच्छी शुरुआत की थी। हमने पावर प्ले में अच्छा खेल दिखाया था। बीच के ओवरों में हमें कुछ बाउंड्री की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। मुझे लगता है कि यहां पर हमारी लय थोड़ा गड़बड़ा गई थी।’’

उन्होंने कहा,‘‘ हमने रन रेट बढ़ने के बावजूद आखिर में अच्छा प्रदर्शन किया और मैच को करीबी बना दिया। हमें जीत के लिए केवल एक छक्के की जरूरत थी।’’ इस बीच पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर ने युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह की जमकर प्रशंसा की जिन्होंने कप्तान शिखर धवन के साथ पारी का आगाज करते हुए 34 गेंदों पर 60 रन की तूफानी पारी खेली।

जाफर ने कहा‘‘ वह (प्रभसिमरन) शानदार खिलाड़ी है लेकिन आप कितने भी अच्छे खिलाड़ी हो आपको अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखनी होती है ताकि वह अधिक बेफिक्र होकर खेल सके।’’ उन्होंने कहा,‘‘ वह अच्छा खिलाड़ी है और यह देखकर अच्छा लगा कि वह बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। यह हमारे लिए अच्छा संकेत है क्योंकि हमारे पास जॉनी बेयरस्टो नहीं है। हमें शीर्ष क्रम में इस तरह के बल्लेबाज की जरूरत है और इसलिए मैं वास्तव में उसके प्रदर्शन से खुश हूं।’’ 

Open in app