शमी ने की ऋषभ पंत की तारीफ, कहा, 'उनमें अद्भुत प्रतिभा है, आत्मविश्वास आते ही बन जाएंगे बेहद खतरनाक बल्लेबाज'

Mohammed Shami, Rishabh Pant: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा है कि ऋषभ पंत के पास अद्भुत प्रतिभा है, उनमें महान बनने की है क्षमता

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 16, 2020 10:44 AM2020-04-16T10:44:27+5:302020-04-16T10:58:09+5:30

Rishabh Pant has amazing talent, says Mohammed Shami | शमी ने की ऋषभ पंत की तारीफ, कहा, 'उनमें अद्भुत प्रतिभा है, आत्मविश्वास आते ही बन जाएंगे बेहद खतरनाक बल्लेबाज'

मोहम्मद शमी ने ऋषभ पंत की प्रतिभा को बताया अद्भुत

googleNewsNext
Highlightsऋषभ की प्रतिभा अद्भुत है, आत्मविश्वास आते ही बन जाएंगे खतरनाक बल्लेबाज: शमीअगर कोई ऑलराउंडर बनना चाहता है तो उसे हार्दिक पंड्या जैसा बनना चाहिए: शमी

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए कहा इस युवा खिलाड़ी में अद्भुत प्रतिभा है। शमी ने इंस्टाग्राम के लाइव सेशन में इरफान पठान के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, शमी ने पठान के साथ इस लाइव सेशन के दौरान कहा, 'ऋषभ की प्रतिभा अद्भुत है और ये मैं इसलिए नहीं कह रहा हूं कि वह मेरे दोस्त हैं। ये सिर्फ आत्मविश्वास की बात है, जिस दिन उन्हें वह आत्मविश्वास मिल जाएगा, वह बहुत ही खतरनाक हो जाएंगे।'

शमी ने की केएल राहुल की तारीफ, कहा, 'वह बेस्ट फॉर्म में'

शमी ने साथ ही केएल राहुल की भी तारीफ की और कहा कि ये बल्लेबाज हर नंबर पर बढ़िया प्रदर्शन कर रहा है और अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है। वहीं पठान ने राहुल की फॉर्म को 'अविश्वसनीय' करार दिया।

शमी ने कहा, 'वह बहुत जोरदार शॉट लगाते हैं। उनकी वर्तमान फॉर्म उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म है। वह जहां भी बैटिंग के लिए आ रहे हैं, अच्छा खेल रहे हैं। उम्मीद है कि उनका करियर ऐसे ही आगे बढ़े।'

पठान ने कहा, 'उनकी (राहुल) वर्तमान फॉर्म अविश्वसनीय है।'

शमी ने साथ ही हार्दिक पंड्या की भी तारीफ करते हुए उन्हें 'सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर' करार दिया।

शमी ने कहा, 'अगर कोई ऑलराउंडर बनना चाहता है तो उसे हार्दिक पंड्या जैसा बनना चाहिए, वह बेस्ट ऑलराउंडर हैं।'

Open in app