राहुल द्रविड़ के सामने इंग्लैंड के इस स्टार गेंदबाज को होता था 11 साल के बच्चे जैसा अनुभव

इंग्लैंड के अनुभवी स्पिनर ग्रीम स्वान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में खेले 178 मैचों में 410 विकेट अपने नाम किए है।

By भाषा | Published: April 17, 2020 10:11 PM2020-04-17T22:11:15+5:302020-04-17T22:11:15+5:30

Rahul Dravid made me feel like 11-year-old kid, says Graeme Swann | राहुल द्रविड़ के सामने इंग्लैंड के इस स्टार गेंदबाज को होता था 11 साल के बच्चे जैसा अनुभव

द्रविड़ ने जॉन राइट की कोचिंग में 2000 में काउंटी में केंट के लिए खेला था। (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsग्रीम स्वान जैसे गेंदबाज को राहुल द्रविड़ के सामने स्कूल के बच्चे जैसा महसूस होता था।स्वान ने कहा कि मैंने बेहतरीन गेंद पर द्रविड़ को आउट किया। आम तौर पर मुझे उनका विकेट नहीं मिलता था।

नई दिल्ली। राहुल द्रविड़ केंट के साथ अपने काउंटी कैरियर के दौरान इस कदर फॉर्म में थे कि ग्रीम स्वान जैसे गेंदबाज को उनके सामने स्कूल के बच्चे जैसा महसूस होता था। द्रविड़ ने जॉन राइट की कोचिंग में 2000 में केंट के लिए खेला था।

इंग्लैंड के अनुभवी स्पिनर स्वान ने स्काइ स्पोटर्स से पॉडकास्ट में कहा, ‘‘राहुल द्रविड़ का विकेट मेरे लिए बड़ा था। मैने केंट में उन्हें गेंदबाजी की और वह अविश्वसनीय बल्लेबाज थे। उनके सामने मुझे 11 साल के बच्चे जैसा अनुभव होता था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने बेहतरीन गेंद पर उन्हें आउट किया। आम तौर पर मुझे उनका विकेट नहीं मिलता था।’’

बता दें कि ग्रीम स्वान ने अपने करियर में 60 टेस्ट मैच खेले और 255 विकेट अपने नाम किए और 79 वनडे मैचों में 104 विकेट झटके। इसके अलावा स्वान ने 39 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 51 विकेट चटकाए।

Open in app